Advertisement
पटना : जंगल में रहने वाली 20% आबादी को मिले उनका हक : श्याम रजक
पटना : राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने प्रदेश में जल्द से जल्द वनाधिकार कानून को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लागू करने से जंगलों में रह रही 20 फीसदी आबादी को उनका पूरा हक मिलेगा. बुधवार को बिहार दलित विकास समिति द्वारा आयोजित वनाधिकार कानून के […]
पटना : राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने प्रदेश में जल्द से जल्द वनाधिकार कानून को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लागू करने से जंगलों में रह रही 20 फीसदी आबादी को उनका पूरा हक मिलेगा.
बुधवार को बिहार दलित विकास समिति द्वारा आयोजित वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन में पारदर्शिता विषय पर आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वनाधिकार कानून, 2006 के पारित होने पर वनाश्रित समुदायों में एक नयी चेतना विकसित हुई. एक विश्वास भी जागा कि अब जल-जंगल-ज़मीन पर लोगों के मालिकाना अधिकार स्थापित होगा.
पर, जंगल के मूलनिवासियों को उनकी पारंपरिक जमीन पर मालिकाना हक देने वाले ऐतिहासिक वनाधिकार कानून को बने 13 साल बीत गये, उनका भविष्य अब भी अधर में है. उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून को विधिवत लागू करने में केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों को पहल करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement