31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 12 से, डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

अधिकारियों को दिये गये कई आवश्यक निर्देश मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन घाट के पास स्थित शहीद रामानंद सिंह पार्क के सभाकक्ष में बुधवार की दोपहर डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में 12 सितंबर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी […]

अधिकारियों को दिये गये कई आवश्यक निर्देश
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन घाट के पास स्थित शहीद रामानंद सिंह पार्क के सभाकक्ष में बुधवार की दोपहर डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में 12 सितंबर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता, एसडीओ संजय कुमार के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का आगाज 12 सितंबर को होगा. मेले में देश व विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को इसकी समीक्षा जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारियों ने की.
बैठक में सीओ को पुनपुन घाट समेत आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, विद्युत विभाग को मेला परिसर समेत बाजार व अन्य क्षेत्र जहां से श्रद्धालु गुजरते हैं वहां का ढीले तारों को बदलने, मेला अवधि में 24 घंटे चिकित्सक के साथ अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने, पीएचडी को चापाकल समेत मेला परिसर व आसपास में स्थित शौचालय को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. इसके अलावा मेले में सुरक्षा को लेकर भी गहन चर्चा की गयी. बैठक से ही मंडल रेल प्रबंधक दानापुर से पुनपुन घाट स्टेशन पर मेला अवधि में मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव देने व घाट स्टेशन पर पूर्व की तरह साफ-सफाई के लिए आग्रह किया गया.
इसके पूर्व जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य लोगों ने पार्क में स्थापित दोनों शहीद की आदमकद प्रतिमा पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एसडीपीओ सोनू कुमार राय, बीडीओ, सामाजिक कार्यकर्ता मधुसूदन कुमार, मनीष कुमार, पंडा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
रेलवे द्वारा मलबा नदी में डालने का उठाया मुद्दा
बैठक में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने पुनपुन नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज के पाथवे का जीर्णोद्धार के दौरान उससे निकलने वाले मलबे को नदी में डाल देने को लेकर सवाल उठाया. जिलाधिकारी ने इसे गंभीर मुद्धा बताया और तुरंत मंडल रेल प्रबंधक से फोन से बात की. उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व साफ करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें