11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसरोकार के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेगा महागठबंधन, कहा- संविधान-आरक्षण खत्म करने की हो रही साजिश

पटना : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार में विपक्षी महागठबंधन के नेताओं की मंगलवार को पहली बैठक में जन सरोकार के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय किया गया. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर आयोजित बैठक के बाद […]

पटना : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार में विपक्षी महागठबंधन के नेताओं की मंगलवार को पहली बैठक में जन सरोकार के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय किया गया. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर आयोजित बैठक के बाद विपक्षी महागठबंधन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी.

इसमें कहा गया है कि आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हम, वीआईपी पार्टी का महागठबंधन महज चुनाव के लिए नहीं था. कहा गया है कि, ‘हम सब का यह मानना है कि गरीब गुरबा, पिछड़ा, दलित, वंचित समाज और युवाओं के सरोकारों से मौजूदा केंद्र और राज्य की सरकार को रत्ती भर भी परवाह नहीं है.’ साथ ही आरोप लगाया गया कि आरएसएस एवं भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंशा भी जाहिर की है. हम सभी यह भी जानते हैं, सामाजिक सौहार्द किस बदहाली से गुजर रहा है.

बिहार में एनडीए गठबंधन 12 वर्ष से अधिक समय से शासन कर रहा है फिर भी बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, व्यापार और कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. महागठबंधन की इस बैठक में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के बिहार प्रभारी वीरेंद्र राठौर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी तथा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें