पटना : कैबिनेट से मुहर के बाद डीएमआरसी शहर में मेट्रो निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें मेट्रो लाइन व स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा पीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों को आम लोगों के लिए अन्य तरह से भी उपयोगी बनाने का प्लान तैयार कर रही है. स्टेशनों पर मल्टी स्टोरी भवनों का निर्माण करने की योजना है.
Advertisement
मेट्रो स्टेशनों पर मॉल, दुकान, कॉम्प्लेक्स निर्माण को कंसल्टेंट रखेगी पीएमआरसी
पटना : कैबिनेट से मुहर के बाद डीएमआरसी शहर में मेट्रो निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें मेट्रो लाइन व स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा पीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों को आम लोगों के लिए अन्य तरह से भी उपयोगी बनाने का प्लान तैयार कर रही है. स्टेशनों पर मल्टी स्टोरी भवनों का निर्माण करने […]
इसके लिए पीएमआरसी कंसल्टेंट रखेगी. इसमें बड़े मॉल, दुकान से लेकर एक बड़ा मार्केट विकसित किया जायेगा. इसके पीछे विभाग की सोच है कि ऐसा करने से लोगों को सुविधा मिलने के साथ-साथ सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी.
शहरी परिवहन व्यवस्था पर रिपोर्ट देगी टीम : मेट्रो के अलावा शहरों में बेहतर यातायात के लिए शहरी परिवहन व्यवस्था पर नगर विकास व आवास विभाग की टीम रिपोर्ट तैयार करेगी. विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल के साथ अन्य अधिकारियों की टीम पेरिस, हॉलैंड, जर्मनी व रोम से शहरी यातायात व्यवस्था देख कर लौटी है. टीम के सदस्यों ने बताया कि विदेश के विकसित शहरों में कई बड़े बदलाव किये गये हैं. शहरों में फ्लाइओवर कल्चर समाप्त हो गया.
मेट्रो, बुलेट ट्रेन व अन्य इंटरसिटी ट्रेनें एक ही स्टेशन पर रुकती है. इसके अलावा प्राइवेट वाहनों को कम करने के लिए पार्किंग से लेकर अन्य शुल्क बढ़ाये गये हैं, ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ाया जा सके.
गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर मंत्रालय के पहल पर राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम विदेश गयी थी. टीम अब रिपोर्ट तैयार कर
सरकार को देगी.
अगली कैबिनेट में जायेगा मेट्रो का प्रस्ताव
पटना. जानकारी के अनुसार मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में पटना मेट्रो को लेकर निर्णय नहीं हुए. अब नगर विकास विभाग कैबिनेट की अगली बैठक में मेट्रो का काम डीएमआरसी को देने का प्रस्ताव भेजेगा. इसके अलावा पीएमआरसी में कुल 191 पदों पर बहाली के निर्णय भी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement