Advertisement
खगौल : बच्चों से करें संवाद, नहीं तो जीवन हो जायेगा बर्बाद
‘संगत से गुण होत है संगत से गुण जात’ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति खगौल : नाट्य संस्था संपूर्ण कल्याण विकास समिति की ओर से दल्लूचक बाजार में नुक्कड़ नाटक ‘संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात’ प्रस्तुत किया गया. नाटक की शुरुआत गीत ‘संगत से गुण होत है संगत से गुण जात भरा-पूरा […]
‘संगत से गुण होत है संगत से गुण जात’ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
खगौल : नाट्य संस्था संपूर्ण कल्याण विकास समिति की ओर से दल्लूचक बाजार में नुक्कड़ नाटक ‘संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात’ प्रस्तुत किया गया.
नाटक की शुरुआत गीत ‘संगत से गुण होत है संगत से गुण जात भरा-पूरा परिवार भी कुसंगत में मिट जाता है. जिस घर में जुआ, शराब का वास रे भाई, उसका सब कुछ हो गया सत्यानाश’. मिथिलेश कुमार पांडेय द्वारा लिखित एवं ज्ञानी प्रसाद द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया है कि सारी व्यवस्थाएं एडवांस होती जा रही हैं. लोगों की जिंदगी भाग-दौड़ वाली हो गयी है.
पिता के साथ बच्चों का संवाद नहीं हो पा रहा है.इससे बच्चे कुसंगति के शिकार हो रहे हैं. विद्वानों ने कहा है बच्चे को उपहार ना दो तो थोड़ी देर रो-धो कर शांत हो जायेगा, अगर उनमें संस्कार न दोगे तो वह जिंदगी भर रोता रहेगा. इन्हीं बिंदुओं पर कलाकारों ने दर्शकों को जागरूक किया. नाटक के दृश्य में एक नौकरीशुदा पिता के देहांत के पश्चात अनुकंपा पर बड़ा भाई अपने छोटे भाई राकेश को नौकरी दिला देता है. नौकरी होते ही उसके आवारा दोस्तों को रुपयों पर नजर लग गयी.
राकेश उन पैसों को घर में न देकर दोस्तों संग शराब में डूबाता ही चला गया. सीधा- सादा माना जाने वाला लड़का अब शराब पीकर घर आने लगा. नतीजतन उसकी दोनों किडनी खराब हो गयी. एक दिन बहुत शराब पीकर घर आया और आते ही जमीन पर लुढ़क गया. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. समाज से एक होनहार लड़का छिन गया.
दोषी कौन सवाल खड़ा हुआ. संस्था के महासचिव ज्ञानी प्रसाद ने दर्शकों से कहा कि अभिभावक बच्चों की कार्यशैली पर दृष्टि रखें. कलाकारों में अंबिका प्रसाद सिन्हा, मिथिलेश कुमार पांडेय, सुरेश विश्वकर्मा, ज्ञानी प्रसाद, इंद्रजीत, ललित किशोर प्रणामी, सूरज,बादल कुमार, लक्ष्मण अकेला, सिकंदर राम आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement