Advertisement
पटना : 20 अक्तूबर को होगा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव : उपेंद्र कुशवाहा
पटना : 20 अक्तूबर को दिल्ली में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. इससे पहले 12 अक्तूबर को पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुने जायेंगे. 18 से 22 सितंबर के बीच प्रखंड अध्यक्षों व आठ से 17 सितंबर तक पंचायत अध्यक्षों के चुनाव होंगे. इसकी जानकारी रविवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर रालोसपा […]
पटना : 20 अक्तूबर को दिल्ली में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. इससे पहले 12 अक्तूबर को पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुने जायेंगे. 18 से 22 सितंबर के बीच प्रखंड अध्यक्षों व आठ से 17 सितंबर तक पंचायत अध्यक्षों के चुनाव होंगे.
इसकी जानकारी रविवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दी. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक पार्टी के प्राथमिक सदस्यों के आवेदन को जमा किया जायेगा. कुल 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
पार्टी के सभी स्तरों पर दलित, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा पार्टी आने वाले दिनों में शिक्षा, सुप्रीम व हाइकोर्ट में जजों के बहाली, स्वास्थ्य, रोजगार व किसानों की समस्याओं को लेकर मसलन, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई पर आंदोलन करती रहेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड, हरियाणा से लेकर अन्य राज्यों में महागठबंधन से अलग होकर लड़ेगी. इसके अलावा उन्होंने देश में आर्थिक मंदी से लेकर खाद की कालाबाजारी पर भी अपनी बात रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement