21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छात्रों ने राजेंद्र टर्मिनल पर रेल का चक्का किया जाम

सीबीटी परीक्षा परिणाम दुबारा जारी करने की मांग पटना : तकनीकी छात्र संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को पूरे देश में रेल का चक्का जाम किया गया. रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर ली गयी सीबीटी-1 परीक्षा के परिणाम को दोबारा जारी करने की मांग की गयी. पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर […]

सीबीटी परीक्षा परिणाम दुबारा जारी करने की मांग
पटना : तकनीकी छात्र संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को पूरे देश में रेल का चक्का जाम किया गया. रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर ली गयी सीबीटी-1 परीक्षा के परिणाम को दोबारा जारी करने की मांग की गयी.
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर भी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने मिनिमम कट ऑफ के आधार पर संशोधित परिणाम जारी करने की मांग की. परीक्षार्थियों ने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये हैं. उम्मीदवारों का कहना है कि जूनियर इंजीनियर एक टेक्निकल पोस्ट है, लेकिन परीक्षा का पैटर्न नॉन टेक्निकल (जनरल) था, जिसके कारण कई उम्मीदवार परीक्षा में फेल हो गये.
तकनीकी छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कुमार पटेल ने बताया कि जूनियर इंजीनियर के पहले स्टेज का कटऑफ बहुत ज्यादा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 80 फीसदी छात्र वे हैं, जिन्होंने डिग्री तो टेक्निकल की ली है, लेकिन वे नॉन टेक्निकल फील्ड, जैसे-एसएससी, बैंकिंग आदि की तैयारी करते आ रहे हैं. सीबीटी पूरी तरह से नॉन टेक्निकल पेपर (जनरल) था.
उम्मीदवारों की मांग है कि जेइ का रिजल्ट दोबारा जारी किया जाये और उन्हें 40 फीसदी पास अंकों के आधार पर सीबीटी 2 में बैठने का मौका दिया जाये. राष्ट्रीय सचिव दीपक गुप्ता का कहना है कि इस संबंध में उम्मीदवारों द्वारा रोज रेल मंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड को कई बार जानकारी दी गयी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें