34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सात दिन रद्द रहेगी एक जोड़ी ट्रेन, बीएसआरटीसी लांग रूट में बढ़ायेगा बस

शेखपुरा स्टेशन पर प्री-एनआइ व आरआरआइ का होगा काम पटना : दानापुर मंडल के शेखपुरा स्टेशन पर 23 से 27 अगस्त तक प्री-एनआइ और 28 से 29 अगस्त तक आरआरआइ का काम किया जाना है. इसको लेकर रेलखंड पर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द और दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया […]

शेखपुरा स्टेशन पर प्री-एनआइ व आरआरआइ का होगा काम
पटना : दानापुर मंडल के शेखपुरा स्टेशन पर 23 से 27 अगस्त तक प्री-एनआइ और 28 से 29 अगस्त तक आरआरआइ का काम किया जाना है. इसको लेकर रेलखंड पर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द और दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि 23 से 29 अगस्त तक ट्रेन संख्या 53626/53629 गया-किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, 23 से 29 अगस्त तक जमालपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर जमालपुर से सुबह 8:15 बजे के बदले 10:15 बजे खुलेगी. 28 अगस्त को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल बरौनी से सुबह 7:10 बजे के बदले 8:10 बजे खुलेगी.
सारनाथ स्टेशन पर पवन व लिच्छवी एक्सप्रेस का ठहराव : रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो जोड़ी ट्रेनों का सारनाथ स्टेशन पर ठहराव निर्धारित करने का निर्णय लिया है.
इन निर्णय के आलोक में ट्रेन संख्या 11061/11062 लोकमान्य तिलक-दरभंगा-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 14005/14006 सीतामढ़ी-आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का 29 अगस्त से अगले छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव होगा.
पलामू एक्सप्रेस में स्थायी रूप से जोड़ा गया थर्ड एसी का डिब्बा : पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 13347/13348 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक डिब्बा स्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 13347/13348 पलामू एक्सप्रेस में थर्ड एसी का डिब्बा बरकाकाना से 23 अगस्त और पटना से 24 अगस्त से जोड़ दिया जायेगा.
बीएसआरटीसी लांग रूट में बढ़ायेगा बस
पटना : बीएसआरटीसी लांग रूट में अपनी बस बढ़ायेगी. इसके लिएउसने नयी बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की है और पहले चरण में पांच बसों का टेंडर निकाला है. अगले माह के अंत तक इन बसों के बीएसआरटीसी के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है. लांग रूट में बसों की संख्या बढ़ने से पटना से प्रदेश के विभिन्न जिलों को जानेवाले लोगों को सस्ते परिवहन का विकल्प उपलब्ध होगा क्योंकि प्राइवेट बसों की तुलना में पथ परिवहन निगम का किराया कम है.
10 सिटी बसों के लिए भी जारी हुआ क्रय आदेश : 10 सिटी बसों के लिए भी पिछले सप्ताह क्रय आदेश जारी हुआ है. अगले 45 दिनों में इन बसों की आपूर्ति कर दी जायेगी और नगर सेवा के बसों की कुल संख्या 106 से बढ़ कर 116 हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें