Advertisement
विधायक अनंत सिंह के बैंक खाते होंगे फ्रीज, 70 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति के हैं मालिक
विशेष टीम को संदेह है कि अनंत सिंह सरेंडर नहीं बल्कि बिहार छोड़ने की तैयारी में पटना : पुलिस की गिरफ्तारी से फरार चल रहे विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एके-47 राइफल व ग्रेनेड बम रखने के आरोप में फंसे विधायक को घेरने में पुलिस नयी कार्रवाई करने जा रही […]
विशेष टीम को संदेह है कि अनंत सिंह सरेंडर नहीं बल्कि बिहार छोड़ने की तैयारी में
पटना : पुलिस की गिरफ्तारी से फरार चल रहे विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एके-47 राइफल व ग्रेनेड बम रखने के आरोप में फंसे विधायक को घेरने में पुलिस नयी कार्रवाई करने जा रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो विधायक अनंत सिंह की संपत्ति जब्त करने की बात पुलिस प्रशासन के बीच चल रही है. इस कड़ी में पुलिस बहुत जल्द बैंकों के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को विधायक के खाते फ्रीज करने का अनुरोध करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों की मानें, तो विधायक की गिरफ्तारी के लिए बनी विशेष टीम जल्द ही बैंकों के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र लिख कर अनंत सिंह सहित उनके साथ फंसे सभी आरोपितों के बैंक खाते फ्रीज करने का अनुरोध करने जा रही है.
ताकि बाहर नहीं भाग जाएं अनंत सिंह : गिरफ्तारी के लिए बनी विशेष टीम को संदेह है कि अनंत सिंह कोर्ट में सरेंडर नहीं बल्कि बिहार छोड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं.
इसको देखते हुए पुलिस विधायक के सभी बैंक खातों को सील करने जा रही है. ताकि वह रुपये नहीं निकाल पाएं. इतना ही नहीं गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस विधायक के संपत्ति भी जब्त करने की प्लानिंग की है. अकेले पटना में अरबों रुपये की संपत्ति विधायक ने बना ली है.
विधायक अनंत सिंह व उनकी पत्नी हैं करोड़पति
70 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति के हैं मालिक
पटना : पटना पुलिस को मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट मिल गया. इसके साथ ही पुलिस अब उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की एक सीढ़ी को पूरा कर लिया है.
अगर अनंत सिंह सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस जल्द ही कुर्की-जब्ती का आदेश न्यायालय से ले लेगी. दीगर बात यह है कि पटना पुलिस ने भी अनंत सिंह, उनकी पत्नी नीलम देवी व उनके रिश्तेदारों की संपत्ति का ब्यौरा 2015 में जुटाया था. इसे कार्रवाई के लिए ईडी को भी भेजा गया था. इसके साथ ही चुनाव के दौरान अनंत सिंह व उनकी पत्नी नीलम देवी द्वारा दिये गये शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 70 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है.
जानकारी के अनुसार, पटना के सबसे पॉश एरिया फ्रेजर रोड, श्रीकृष्णापुरी आदि में विधायक व उनकी पत्नी के नाम पर 50 कट्ठा से अधिक जमीन है. जिस पर मॉल से लेकर होटल तक बने हुये हैं, जबकि उनके रिश्तेदारों को भी मिला दिया जाये तो करीब 70 कट्ठा जमीन है.
उनकी पत्नी नीलम देवी 2019 में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी थी. लेकिन वे चुनाव हार गयी थी. लेकिन उन्होंने अपने शपथ पत्र में जो जानकारी दी थी उसके अनुसार अनंत सिंह से ज्यादा नीलम देवी चल-अचल संपत्ति की मालिक थी.
लोकसभा में घोषित संपत्ति के अनुसार, नीलम देवी के पास 62 करोड़ 16 लाख 43 हजार की चल-अचल संपत्ति है. अनंत सिंह के पास तीन लाख 95 हजार रुपये मूल्य का 150 ग्राम सोना, जबकि नीलम देवी के पास 16 लाख रुपये के 605 ग्राम आभूषण हैं. दोनों की चल संपत्ति करीब 11 करोड़ की है.
जबकि विधायक व उनकी पत्नी के पास 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन जायदाद है. नीलम देवी के पास 39 करोड़ 80 लाख की संपत्ति है. जिसमें पाटलिपुत्र, बंदर बागीचा, बोरिंग केनाल रोड, बिरला मंदिर रोड, श्रीकृष्णा नगर आदि इलाकों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान है.
अनंत सिंह के पास स्कॉर्पियो व नीलम देवी के पास तीन लक्जरी कार
शपथ पत्र के मुताबिक
अनंत सिंह के पास एक मात्र स्कॉर्पियो गाड़ी है. जिसकी कीमत मात्र छह लाख बतायी गयी है. जबकि नीलम देवी के पास तीन लक्जरी कार है. जिसकी बाजार में कीमत 70 लाख रुपये के आसपास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement