Advertisement
पटना : 370 का विरोध करनेवालों को लोग अच्छी तरह समझ गये : नित्यानंद
भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की याद में श्रद्धांजलि सभा और कविता पाठ आयोजित पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि इस बार अनुच्छेद 370 और 35-ए का जिन-जिन लोगों ने विरोध किया है, उन्हें देश के लोग अच्छे से समझ गये हैं. जान गये हैं कि देश में […]
भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की याद में श्रद्धांजलि सभा और कविता पाठ आयोजित
पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि इस बार अनुच्छेद 370 और 35-ए का जिन-जिन लोगों ने विरोध किया है, उन्हें देश के लोग अच्छे से समझ गये हैं.
जान गये हैं कि देश में इन लोगों की सही भूमिका क्या है. किसे देश से कितना मतलब है. अगर मतलब है कि भी तो सत्ता की लोलुप्तता में इतने स्वार्थी हो गये हैं कि उनके लिए परिवार और आत्म केंद्रित राजनीति के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली श्रद्धांजलि सभा के मौके पर उनकी कविताओं पर आधारित कवि सम्मेलन को राज्य मंत्री संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रहित के मुद्दे पर हर पार्टी के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ खड़े रहे. जो खड़े नहीं रहे, उन्हें उनकी नीयत को जनता पहचान गयी है.
इसका विरोध करने वालों को भारत से कितना मतलब है, यह स्पष्ट हो गया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अलावा संगठन के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्व. वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कवि सम्मेलन के दौरान कई कवियों ने वाजपेयीजी की लोकप्रिय कविताओं का पाठ किया. यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement