15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

370 के बाद कश्मीर में मिल रहे अच्छे परिणाम : मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर केंद्र सरकार वहां राज्य का पुनर्गठन करने में लगी है. धारा 144 के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. मिल्लत और भाईचारे के साथ बकरीद मनायी गयी.बारामूला में 10 हजार लोगों ने नमाज पढ़ी. जब एक […]

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर केंद्र सरकार वहां राज्य का पुनर्गठन करने में लगी है. धारा 144 के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. मिल्लत और भाईचारे के साथ बकरीद मनायी गयी.बारामूला में 10 हजार लोगों ने नमाज पढ़ी. जब एक राज्य के 70 साल पुराने जख्मों का ऑपरेशन सफल हो रहा है, तब कश्मीरियों के खून और आंसुओं पर राजनीति करने की नीयत रखने वाले लोग सरकार को मुकदमेबाजी में उलझाना चाहते हैं.

धारा 144 हटाने के लिए दायर याचिका खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने शांति के लिए अपनाये गये कड़े विकल्प का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में 90 से ज्यादा देशों की यात्रा कर सभी शासन प्रमुखों से परस्पर विश्वास का जो रिश्ता बनाया है.
सोनिया के हाथों ही डूबेगी कांग्रेस की लुटिया : मंगल
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि नेहरू-गांधी के वंशजों के हाथों ही कांग्रेस की दुर्गति तय है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के फिर से अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता भले ही पार्टी को मजबूत होने की आस पाले बैठे हों, लेकिन यह भी तय है कि पार्टी की लुटिया उन्हीं के हाथों डूबेगी. देश की जनता युवराज की तरह ही राजमाता को भी नकार कांग्रेस को नेपथ्य में पहुंचाने का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि मां-बेटे राजनीति में अपने पुर्वजों की तरह ही वंशवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. यही कारण है कि कभी मां तो कभी बेटा ही अध्यक्ष चुने जाते हैं. हाल यह है कि जिस व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारियों से भागकर कांग्रेस की बागडोर अपनी मां के चरणों में फेंक दिया हो, वह हर चुनाव में देश का नेतृत्व करने का दंभ भरता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel