मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के दतमई गांव में जमीन विवाद में एक पक्ष ने पिता से धोखाधड़ी से मकान व जमीन रजिस्ट्री करा लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष ने पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
धोखे से मकान व जमीन की करायी रजिस्ट्री
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के दतमई गांव में जमीन विवाद में एक पक्ष ने पिता से धोखाधड़ी से मकान व जमीन रजिस्ट्री करा लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष ने पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में परसा बाजार थाना के खपरैलचक ग्रामवासी कुमार […]
प्राथमिकी में परसा बाजार थाना के खपरैलचक ग्रामवासी कुमार अमरेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया है कि कादिरगंज थाना के दतमई में उसके पुस्तैनी मकान व जमीन को वर्ष 2012 से 2014 के बीच दतमई के लक्ष्मीकांत पांडेय, कमल नयन पांडेय, पिंकू पांडेय, सोनू पांडेय, पिंटू पांडेय व गीतारानी पांडेय ने धोखाधड़ी कर उसके पिता से रजिस्ट्री करा ली और उस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
इधर दतमई गांव के लक्ष्मीकांत पांडेय की पत्नी गीतारानी पांडेय ने आरोप लगाया है कि सोमवार को जब उसके मकान में काम चल रहा था तभी कुमार अमरेंद्र पांडेय, पिंकू पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय समेत 5-7 अन्य लोग हरवे- हथियार के साथ वहां आ धमके और गाली-गलौज कर मकान बनाने के एवज में पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की.
इधर, कादिरगंज थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि गीतारानी पांडेय ने कुमार अमरेंद्र पांडेय के पिता द्वारा उसे मकान व जमीन रजिस्ट्री करने का कागजात भी प्रस्तुत किया है. उस पर कुमार अमरेंद्र पांडेय की मां व भाई का भी हस्ताक्षर है. बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement