31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट ले गये छह करोड़, बरामद मात्र एक करोड़

पटना : पटना में अपराधियों ने इस साल कई लूट की घटनाएं घटित हुई. अपराधी छह करोड़ से अधिक के गहने व नकद लूट कर ले जाने में सफल हुए. लेकिन पुलिस मात्र एक करेाड़ करोड़ के गहने व सामान ही बरामद कर पायी है. खास बात यह है कि ये एक करोड़ के गहने […]

पटना : पटना में अपराधियों ने इस साल कई लूट की घटनाएं घटित हुई. अपराधी छह करोड़ से अधिक के गहने व नकद लूट कर ले जाने में सफल हुए. लेकिन पुलिस मात्र एक करेाड़ करोड़ के गहने व सामान ही बरामद कर पायी है. खास बात यह है कि ये एक करोड़ के गहने भी मात्र राजीव नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी रत्नालय में हुए पांच करोड़ के गहने लूटकांड मामले से संबंधित है.

जबकि अन्य लूट की घटनाओं पर गौर करें तो उनमें से दस लाख रुपये नकद व गहने भी बरामद करने में पुलिस विफल रही है. जबकि इन घटनाओं में अपराधी करीब एक करोड़ रुपये नकद व गहने लूटने में सफल रहे हैं.
पंचवटी रत्नालय दुकान का चार करोड़ रुपये का गहना अभी भी अपराधियों के पास है. इसके साथ ही इन लूट की घटनाओं में शामिल एक या दो अपराधियों को पकड़ने के बाद ही पुलिस ने संतोष कर लिया. इसके साथ ही गिरोह का सरगना भी पकड़ से दूर है.
कुछ मामले : न लूटा गया पूरा सामान
हुआ बरामद और न ही पकड़ा गया सरगना
14 जनवरी : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधी बीएमपी जवान से दो लाख रुपये छीन कर फरार हो गये थे. कुछ दिनों बाद फिर एक लाख रुपये व्यवसायी से अपराधियों ने छीन लिया. एक-दो अपराधी पकड़ाये थे और बाकी फरार हैं.
-16 जनवरी : चोरों ने पटना शहर में तीन थाना क्षेत्रों से एटीएम मशीन को काट कर 30 लाख निकाल लिया था. पुलिस ने चार अपराधियों को भी पकड़ा, लेकिन मात्र 70 हजार रुपये की बरामदगी हुई और गिरोह का सरगना अभी तक फरार है.
17 जनवरी : राजीव नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मियों से सात लाख रुपये लूट लिया था. इस मामले में भी पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ने का दावा किया था. लेकिन न तो रुपये बरामद किये जा सके और न ही गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी हो पायी.
26 जनवरी : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के लोटस अपार्टमेंट में सीए आशीष हलधर के फ्लैट में दस लाख से अधिक के गहने व नकद की लूट. रुपयों की बरामदगी नहीं हो पायी.
5 फरवरी : जक्कनपुर थाने के देवी मंदिर गली में व्यवसायी के आवास में डकैती. पांच लाख रुपये से ऊपर से गहने व डेढ़ लाख नकद लूट ले गये. मात्र दो अपराधियों की ही गिरफ्तारी.
11 फरवरी : दिनकर गोलंबर पर एक निजी कंपनी के सेल्समैन से दस लाख रुपये की लूट हुई थी. पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा.
15 जुलाई : नौबतपुर थाना क्षेत्र में हुए साढ़े 18 लाख के सिक्कों की लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा है और दो लाख के सिक्के ही बरामद किये जा सके हैं. सरगना नहीं पकड़ाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें