25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज निकलेगी फुलवारी में माता की 201 वीं डाली

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के संगत पर 1818 में स्थापित श्रीश्री देवी स्थान मंदिर (काली मंदिर) से निकलने वाली माता की डाली (खप्पर ) रविवार को निकाली जायेगी. माता की डाली यानी खप्पर पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं .मंदिर समिति के द्वारा बैठक कर जानकारी दी गयी कि इस बार करीब 61 […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के संगत पर 1818 में स्थापित श्रीश्री देवी स्थान मंदिर (काली मंदिर) से निकलने वाली माता की डाली (खप्पर ) रविवार को निकाली जायेगी. माता की डाली यानी खप्पर पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं .मंदिर समिति के द्वारा बैठक कर जानकारी दी गयी कि इस बार करीब 61 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के डाली पूजा में शामिल होने की संभावना है.

इस बार 201 वीं डाली पूजा एवं श्रावणी पूजा की शुरुआत को शनिवार को जलभिषेक से हो गयी है. करीब एक सप्ताह से मंदिर परिसर में महिलाओं का भजन- कीर्तन भी चल रहा है. रविवार की शाम निश्चित समय साढ़े सात बजे देवी मां की डाली खप्पर में जलता हुआ आग पुजारी अपने हाथों में लेकर निकलेंगे.
खप्पर यात्रा देवी स्थान से संगत पर, टमटम पड़ाव, चौराहा मस्जिद गली से होकर मेन बाजार, सदर बाजार, पेठिया बाजार जम्मू- कश्मीर बैंक के सामने एवं ब्लाॅक मोड़ से होते हुए वापस देवी स्थान में लगभग 8 बजे रात्रि में पहुंचेगी. यह पूरी प्रक्रिया करीब आधा घंटा में ही पूरी हो जाती है. आयोजन में अध्यक्ष रामधनी प्रसाद , सचिव देवेंद्र प्रसाद , संरक्षक महेंद्र पासवान, कोषाध्यक्ष गणेश चौधरी, सदस्य दीपक कुमार, मंदिर संरक्षक मुंशी प्रसाद आदि सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें