पटना : बहुजन समाज पार्टी अगला बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी. संगठन को गति व दुरुस्त करने के लिए तीन नये बिहार प्रदेश प्रभारी बनाये गये हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मनोज कुमार राम, डॉ मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व कुणाल किशोर विवेक को बिहार प्रदेश प्रभारी बनाया है. बसपा प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी व मुख्य अतिथि छठु राम ने जानकारी दी.
Advertisement
बसपा प्रदेश में सभी सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
पटना : बहुजन समाज पार्टी अगला बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी. संगठन को गति व दुरुस्त करने के लिए तीन नये बिहार प्रदेश प्रभारी बनाये गये हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मनोज कुमार राम, डॉ मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व कुणाल किशोर विवेक को बिहार प्रदेश प्रभारी बनाया है. बसपा प्रदेश कार्यालय में […]
मौके पर प्रदेश प्रभारी भीम राजभर व प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद उपस्थित थे. प्रदेश प्रभारी छठु राम ने जिलावार सभी संगठनों की समीक्षा की. संगठन को बूथ स्तर तक काम करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी अपने बलबूते अगला विधानसभा चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि बाढ़ से काफी जान-माल की क्षति हुई है. लोगों को राहत पहुंचाने व सहयोग करने में सरकार नाकाम रही है. प्रदेश प्रभारी भीम राजभर व प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद सहित अन्य नेताओं ने नव नियुक्त प्रभारियों को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement