पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने पहले तो दूसरों को धोखा दिया. अब अपने आप को भी धोखा दे रहे हैं. राजद का सदस्यता अभियान था, तामझाम के साथ इसकी शुरुआत की गयी, लेकिन लालू प्रसाद के परिवार का एक भी सदस्य इस अभियान में नहीं पहुंचा.
वहां लालू प्रसाद का गुण गाया गया. सभी नेता राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया.
सिंह ने कहा कि ऐसे में राजद के सभी कार्यकर्ता और नेता राजनीतिक रूप से अपने को अनाथ समझ रहे हैं. यदि कुछ दिन और ये सिलसिला चला तो राजद के कार्यकर्ता दूसरी पार्टी का आइ कार्ड टांगे नजर आयेंगे. राजद ने जितना दांव तेजस्वी पर खेला उतना दांव तो देश के किसी राजनीतिक दल ने एक 28 साल के युवा पर नहीं खेला होगा. इसके बावजूद तेजस्वी सभी पहलुओं पर फेल हो गये.
तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने तेजस्वी को विधायक बनाया है. ऐसे में उन्हें कम से कम अपने इस टर्म में अपने क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखना चाहिए.
