Advertisement
पिछले 10 दिनों में उत्तर बिहार के पांच जिलों से पाक में हुए सैकड़ों कॉल
पटना : उत्तर बिहार के पांच जिलों में पिछले 10 दिनों के दौरान पाकिस्तान में 250 से अधिक आइएसडी कॉल हुए हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आयी है. इन जिलों में दरभंगा, किशनगंज, मधुबनी, कटिहार और अररिया शामिल हैं. जिन स्थानों से सबसे ज्यादा और जल्द-जल्द कॉल किये गये हैं, […]
पटना : उत्तर बिहार के पांच जिलों में पिछले 10 दिनों के दौरान पाकिस्तान में 250 से अधिक आइएसडी कॉल हुए हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आयी है.
इन जिलों में दरभंगा, किशनगंज, मधुबनी, कटिहार और अररिया शामिल हैं. जिन स्थानों से सबसे ज्यादा और जल्द-जल्द कॉल किये गये हैं, उनका टॉवर लोकेशन लेकर कॉल नंबर के आधार पर कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. फिलहाल सिर्फ उन नंबरों की छानबीन की जा रही है, जिनसे अलग-अलग या किसी एक ही नंबर पर कई बार कॉल हुए हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसी की यह जांच बहुत की खास तरीके से और कई एंगल से चल रही है.
हालांकि, जांच एजेंसी के अधिकारी ऐसी किसी जांच से इन्कार कर रहे हैं. जांच में यह भी देखा गया है कि उत्तर बिहार के कई जिलों से बड़ी संख्या स्थानीय लोगों की रिश्तेदारी पाकिस्तान के कई प्रांतों में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement