27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में लगातार हो रही बारिश का असर, ट्रेन अचानक से हुई रद्द, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

पटना : मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गयी है. इसकी वजह से मुंबई-पटना-मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. रविवार को रद्द रही 12141 मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सोमवार को भी मुंबई से नहीं खुली. ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस भी पाटलिपुत्र से नहीं […]

पटना : मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गयी है. इसकी वजह से मुंबई-पटना-मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.
रविवार को रद्द रही 12141 मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सोमवार को भी मुंबई से नहीं खुली. ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस भी पाटलिपुत्र से नहीं खुली. यह ट्रेन मंगलवार को भी पाटलिपुत्र से मुंबई नहीं जायेगी. वहीं, दूसरी ओर रविवार को रद्द रही 13201 राजेंद्र नगर-मुंबई एक्सप्रेस सोमवार को राजेंद्र नगर से खुली. अधिकारियों ने बताया कि पाटलिपुत्र से रविवार को खुली 12142 पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस निर्धारित समय पर पाटलिपुत्र से खुली, लेकिन इलाहाबाद में अचानक शॉर्ट टर्मिनेट कर वापस बुला लिया गया. इससे मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
अचानक दी गयी सूचना : पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस को छह अगस्त को रद्द करने की सूचना जारी की गयी थी, लेकिन, सोमवार यानी पांच अगस्त को भी ट्रेन रद्द कर दी गयी. इससे मुंबई जानेवाले यात्रियों को अचानक परेशानी बढ़ गयी.
रिफंड को लेकर दानापुर स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा : रविवार को पाटलिपुत्र से खुली पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस इलाहाबाद से वापस लौट आयी. सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंची, तो यात्री रिफंड को लेकर टिकट काउंटर पहुंचे. लेकिन, काउंटर पर प्रतिनियुक्त बुकिंग क्लर्क रिफंड नहीं कर रहा था.
इससे सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. करीब एक घंटा तक यात्रियों का हंगामा होते रहा. इसके बाद स्टेशन के अधिकारी ने हंगामा की सूचना वरीय अधिकारी को दी, तो रिफंड का आदेश निकला. इसके बाद यात्री शांति से अपना-अपना रिफंड लेकर वापस घर लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें