Advertisement
पटना : मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़ी हैं शहर की सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें, अंधेरे में मुहल्ले
पटना : नगर निगम के 75 वार्डों की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों को रोशन करने के लिए 73 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी गयीं. मगर अब स्ट्रीट लाइट के बल्ब फ्यूज होने लगे हैं. इसके साथ ही वायरिंग में गड़बड़ी की वजह से बल्ब जल नहीं रहे हैं. यह स्थिति एक-दो वार्डों की नहीं है, […]
पटना : नगर निगम के 75 वार्डों की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों को रोशन करने के लिए 73 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी गयीं. मगर अब स्ट्रीट लाइट के बल्ब फ्यूज होने लगे हैं. इसके साथ ही वायरिंग में गड़बड़ी की वजह से बल्ब जल नहीं रहे हैं. यह स्थिति एक-दो वार्डों की नहीं है, बल्कि अधिकतर वार्डों की है. आलम यह है कि सैकड़ों की संख्या में बल्ब फ्यूज या खराब हैं. लेकिन, निर्धारित समय सीमा में फ्यूज बल्ब दुरुस्त नहीं किये जा रहे हैं.
एक ही वार्ड में 55 बल्ब हैं खराब : नगर निगम का वार्ड संख्या-42, बांकीपुर अंचल क्षेत्र में है. इस वार्ड में 700 से अधिक बल्ब लगाये गये. 55 बल्ब फ्यूज हैं. शिकायत दर्ज की गयी है. बावजूद बल्ब बदले नहीं जा रहे हैं. वहीं, पटना सिटी के वार्ड संख्या-67 की मुख्य सड़क पर 10 स्ट्रीट लाइटों के स्विच खराब होने से बल्ब जल नहीं रहे हैं. यह स्थिति कमोबेश सभी वार्डों की है. वार्ड पार्षद कैलाश यादव ने बताया कि बल्ब लगातार फ्यूज हो रहे हैं. पर इन्हें बदला नहीं जा रहा है.
मेंटेनेंस का प्रावधान
16.5 हजार और लगाये जायेंगे बल्ब
निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों से लेकर मुहल्लों की गलियों में शत-प्रतिशत खंभों पर लाइटें लगा दी गयी हैं. लेकिन, जहां खंभे नहीं हैं, वहां लाइटें नहीं लगी हैं. निगम अधिकारी के निर्देश पर सर्वे किया गया. इस सर्वे के अनुसार 16.5 हजार और लाइटें लगाने की जरूरत हैं, जिसका निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement