Advertisement
पटना : सरकार की नीतियों पर कर्मियों को कर रहे गोलबंद
पटना : रेलवे बोर्ड की ओर से 55 वर्ष आयु वर्ग वाले कर्मियों की सर्विस रिकॉर्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के अनुसार रेलवे जोन व मंडल स्तर पर कार्यरत कर्मियों का बायोडाटा तैयार किया जायेगा. जिन कर्मियों का बेहतर रिकॉर्ड नहीं होने पर उन्हें सेवानिवृत्त या वीआरएस देने की योजना है. […]
पटना : रेलवे बोर्ड की ओर से 55 वर्ष आयु वर्ग वाले कर्मियों की सर्विस रिकॉर्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के अनुसार रेलवे जोन व मंडल स्तर पर कार्यरत कर्मियों का बायोडाटा तैयार किया जायेगा.
जिन कर्मियों का बेहतर रिकॉर्ड नहीं होने पर उन्हें सेवानिवृत्त या वीआरएस देने की योजना है. केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेलवे यूनियनों को बैठे-बैठे एक और मुद्दा मिल गया है. रेलवे बोर्ड की इस नीति को रेल कर्मी विरोध करना शुरू कर दिया है. पूर्व मध्य रेल की यूनियनें आगामी चुनाव को लेकर मुद्दा भी बनाना शुरू कर दिया है. इस मुद्दे को लेकर कर्मियों को गोलबंद किया जा रहा है.
रेलवे यूनियन पहले से ही एनपीएस को लेकर विरोध कर रही है. एनपीएस हटाने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया गया और आंदोलन जारी भी है.
इस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव हो या फिर मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष बीपी सिंह और मजदूर यूनियन के अध्यक्ष बीके सिंह अपने-अपने तरीके से कर्मियों को गोलबंद करने में जुट गये है, ताकि आगामी चुनाव में छंटनी का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement