पटना : लोकसभा में कार्यवाही के दौरान बिहार की सांसद रमा देवी पर की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर राज्य महिला आयोग सांसद आजम खान को नोटिस भेजेगा.आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि सांसद आजम खान के द्वारा सांसद रमा देवी के ऊपर द्विअर्थी भद्दी टिप्पणी की गयी. यह एक महिला के सम्मान और स्वाभिमान को काफी आहत करता है. इसके लिए बिहार राज्य महिला आयोग ने सांसद आजम खान को नोटिस भेजने का निर्णय किया है. साथ ही किसी जिम्मेदार पद पर रहते हुए किसी महिला के विषय में ऐसी भावना रखनेवाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करती है.
Chairperson, Bihar Women Commission on Azam Khan's statement on BJP MP Rama Devi: We've taken cognizance of the incident. We will request the Lok Sabha Speaker to take action against him. A member of parliament who can't respect women is not worthy of being in the Parliament. pic.twitter.com/XXWY2vsTAk
— ANI (@ANI) July 27, 2019
बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान के सांसद रमा देवी के बयान पर संज्ञान लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष से उनके खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि संसद का एक सदस्य, जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता, वह संसद में रहने के योग्य नहीं है.