Advertisement
पटना : 20 एसडीपीओ-डीएसपी पर कार्यवाही की सिफारिश
पटना : अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण में असफल, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण में रुचि न दिखाने वाले, अनुसंधानों का विधिवत सुपरवीजन न करने वाले तथा सप्ताह में पांच दिन गश्ती को चेक न करने वाले करीब 20 डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की है. इसमें एसडीपीओ […]
पटना : अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण में असफल, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण में रुचि न दिखाने वाले, अनुसंधानों का विधिवत सुपरवीजन न करने वाले तथा सप्ताह में पांच दिन गश्ती को चेक न करने वाले करीब 20 डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की है. इसमें एसडीपीओ नरकटियागंज निसार अहमद पर कार्रवाई भी संचालित कर दी गयी है.
राज्य में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जोनल आइजी को टॉस्क दिया था कि वह ऐसे डीएसपी और एसडीपीओ को चिह्नित करें जो अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.
हर जोन से कम से कम पांच अधिकारियों के नाम मांगे गये थे. सभी जोनल आइजी ने सीलबंद लिफाफे में मुख्यालय को नाम भेज दिये थे. प्रभात खबर को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पुलिस मुख्यालय ने करीब बीस डीएसपी पर विभागीय कार्यवाही संचालित करने को पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. एक एडीजी स्तर के अधिकारी ने सूची में शामिल नामाें की गोपनीयता को बनाये रखते हुए इसकी पुष्टि की. इस सूची में सबसे अधिक नाम वैशाली, बगहा, पटना, दरभंगा, सासाराम, नवादा और पूर्णिया जिलों के डीएसपी के हैं. जोनल आइजी पटना सुनील कुमार ने फोन पर बताया कि जिम्मेदारी पर खरे न उतरने वाले एसडीपीओ -डीएसपी के नाम भेजे जा चुके हैं लेकिन उनके गोपनीय हैं.
नौ जिलों में एक भी डीएसपी का प्रदर्शन खराब नहीं!
पटना. जोनल आइजी भागलपुर के अनुसार नौ जिलों में तैनात सभी एसडीपीओ और डीएसपी ड्यूटी अच्छी तरह से कर रहे हैं. भागलपुर, बांका, नवगछिया, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय,बेगूसराय, खगड़िया में एक भी एसडीपीओ और डीएसपी ऐसे नहीं मिले, जाे अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रहे हो. जोनल आइजी भागलपुर आइजी विनोद कुमार- 02 ने कहा कि उनके जोन में सभी डीएसपी अच्छा काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement