13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : अपहरण कर नवविवाहिता से छह दिनों तक दुष्कर्म, गहने भी लूटे

आरोपित नालंदा जिले के रहुई थाने का अंबा गांव निवासी मोकामा : घोसवरी थाने के कररा गांव से 19 वर्षीया नवविवाहिता को बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं, नालंदा के रहुई के पास छह दिनों तक उसके साथ एक बदमाश दुष्कर्म करता रहा, जबकि अन्य बदमाश पीड़िता के तकरीबन एक लाख के जेवरात लेकर फरार […]

आरोपित नालंदा जिले के रहुई थाने का अंबा गांव निवासी
मोकामा : घोसवरी थाने के कररा गांव से 19 वर्षीया नवविवाहिता को बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं, नालंदा के रहुई के पास छह दिनों तक उसके साथ एक बदमाश दुष्कर्म करता रहा, जबकि अन्य बदमाश पीड़िता के तकरीबन एक लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये.पीड़िता को झांसा देकर 17 जुलाई को उसके ससुराल से अपहृत कर लिया गया था.
13 जुलाई को पीड़िता किसी तरह बदमाश के चंगुल से भागकर रहुई थाने पहुंची. वहीं ,इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की. बाद में यह मामला घोसवरी थाने को सुपुर्द कर दिया गया. बताया रहा है कि नालंदा जिले के रहुई थाने का अंबा गांव निवासी मणिकांत पासवान ने चार बदमाशों की मदद से घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म का आरोप केवल मणिकांत पर लग रहा है. पुलिस आरोपित की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
दरअसल पीड़िता का नैहर अंबा गांव में है. घटना का मुख्य आरोपित मणिकांत उसका पहले से परिचित था. पीड़िता की शादी 16 मई को कररा गांव में हुई थी. हुआ यह कि 17 जुलाई को मणिकांत बोलेरो से कररा गांव स्थित पीड़िता का ससुराल पहुंच गया. वहीं, नवविवाहिता को उसके पिता की तबीयत काफी खराब होने का झांसा दिया. विश्वास जताने के लिए किसी ग्रामीण से नवविवाहिता को बात करवा दी. परिचित होने को लेकर पीड़िता व उसके ससुराल वाले लोग झांसे में आ गये.
वहीं, पीड़िता को बोलेरो पर बैठाकर बदमाश चलते बने. बीच रास्ते में मणिकांत ने हथियार दिखा एक खेत में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. वहीं अन्य बदममाश पीड़िता का जेवर लूटकर बीच रास्ते से ही फरार हो गये. बाद में पीड़िता को एक कमरे में बंद कर छह दिनों तक रेप किया गया. इस संबंध में घोसवरी थानेदार ने कहा कि इलाज के लिए नवविवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत में सुधार होने पर कोर्ट में उसका बयान दर्ज करवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें