Advertisement
पटना : निर्माण सामग्री सड़क पर, तो अपार्टमेंट और भवन का नक्शा करें रद्द : आयुक्त
अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क पर उतरे प्रमंडलीय आयुक्त पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू की अगुआई में मंगलवार को शहर के एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड-एग्जीबिशन लिंक पथ व बोरिंग कैनाल रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत सुबह 11:30 बजे रामगुलाम चौक से हुई. इस दौरान शुरुआत में ही सड़क […]
अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क पर उतरे प्रमंडलीय आयुक्त
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू की अगुआई में मंगलवार को शहर के एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड-एग्जीबिशन लिंक पथ व बोरिंग कैनाल रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत सुबह 11:30 बजे रामगुलाम चौक से हुई. इस दौरान शुरुआत में ही सड़क पर खड़ी एक इनोवा गाड़ी से ट्रैफिक पुलिस का पाला पड़ गया.
लगभग अाधे घंटे की मेहनत के बाद भी गाड़ी को हटा नहीं पायी. इसके बाद एग्जीबिशन रोड के लिंक पथ में कई अवैध झोंपड़ियों को हटाने के साथ नो पार्किंग में खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला गया. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट एवं भवनों की निर्माण सामग्री गिट्टी, बालू, सीमेंट, छड़ आदि सड़क पर मिले, तो निर्माण सामग्री को जब्त करते हुए मकान का नक्शा रद्द करने की कार्रवाई की जाये.
बोरिंग कैनाल रोड पर अभियान के दौरान कई अवैध होर्डिंग-बैनर को तोड़ कर हटाया गया. साथ ही नो पार्किंग में खड़े 20 चार पहिया वाहनों से 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त खुद अतिक्रमण को हटाते दिखे. सड़क पर पड़े कचरे को भी हटवाया.
उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव को सभी स्कूल बसों में प्राथमिक उपचार, पानी, चालक व खलासी का यूनिफॉर्म तथा उनका मोबाइल नंबर, जीपीएस, स्पीडो मीटर, सीसीटीवी कैमरा लगवाने व आदेश अनुपालन नहीं होने पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. जो इस निर्देश का अनुपालन नहीं करेंगे, उनकी बसों का परमिट रद्द किया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि गांधी मैदान में सितंबर तक मेगा स्क्रीन लग जायेगी. वहीं स्मार्ट रोड नेटवर्क और रेलवे स्टेशन एरिया डेवलपमेंट का काम वर्ष 2021 में पूरा होगा.
90 जगह नो पार्किंग जोन
प्रमंडलीय आयुक्त ने ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए लगभग 90 जगहों को नो पार्किंग जोन रखने का निर्देश दिया है. इसमें मीठापुर आरओबी के ऊपर, मीठापुर बस स्टैंड के दोनों गेट के पास, करबिगहिया जंक्शन के बाहर, मीठापुर सब्जी मंडी, करबिगहिया पुल के ऊपर, आर ब्लॉक चौराहा, जीपीओ गोलंबर के नीचे की सड़कें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement