पटना : राज्य के विवि में योग की पढ़ाई होगी. विधानसभा में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में जल्द ही नये राज्यपाल आ रहे हैं. उनसे विश्वविद्यालयों में योग के विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने से संबंधित मामले पर विमर्श के बाद राज्य सरकार यह निर्णय लेगी. विधानसभा में मंगलवार को इस मामले को अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से राजद विधायक भोला यादव ने उठाया था.
इस पर शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री के तौर पर श्रवण कुमार जवाब दे रहे. उनके जवाब पर सभी सदस्य उठकर योग को कॉलेज पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग करने लगे. इस पर डिप्टी सीएम ने सदस्यों को यह आश्वासन दिया. इसके बाद भोला यादव ने डिप्टी सीएम को उनकी बात का संज्ञान लेने पर धन्यवाद दिया.
इससे पहले मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि विश्वविद्यालय में किसी नये कोर्स या विषय के संचालन की स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार कुलाधिपति को है. राज्य सरकार सिर्फ कोर्स में सीट का निर्धारण करती है. वर्तमान में किसी विश्वविद्यालय या स्कूल में योग की पढ़ाई नहीं होती है. बिहार में सिर्फ मुंगेर में मौजूद योग अध्ययन केंद्र में ही इसकी पढ़ाई होती है.
जवाब के दौरान श्रवण कुमार ने विपक्षी सदस्यों पर चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है इन पर प्रधानमंत्री जी और बाबा रामदेव का असर हो गया है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में योग के संबंध में नियमावली बनेगी. इस पर अध्ययन के लिए दूसरे राज्यों में विभाग की टीम भेजी जा रही है. यह टीम अपनी रिपोर्ट देगी, इस पर विचार के बाद नियमावली बनेगी. इसके अनुसार राज्य में योग शिक्षकों सहित अन्य व्यवस्था की जायेगी.
