Advertisement
पटना : समझौते के बाद भी विशाल को ले रखा था टारगेट पर
पटना : विशाल हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए राजीवनगर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने चंद्रविहार कॉलाेनी में देर रात दबिश दिया है. इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र के दीयर के इलाके में पुलिस ने कई जगहाें पर छापेमारी की है. लेकिन अभी तक कोई आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सका है. पुलिस […]
पटना : विशाल हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए राजीवनगर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने चंद्रविहार कॉलाेनी में देर रात दबिश दिया है.
इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र के दीयर के इलाके में पुलिस ने कई जगहाें पर छापेमारी की है. लेकिन अभी तक कोई आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सका है. पुलिस की छापेमारी जारी है. हत्या के बाद पुलिस की जांच में यह बात समाने आयी है कि दोनों विशाल का परिवार और माला राय का परिवार शाहपुर थाना क्षेत्र के दीयर का रहने वाला है. राजीवनगर में विशाल का परिवार रहता है, जबकि माला राय ने नेपालीनगर के चंद्रविहार कॉलोनी में घर बनवाया है.
घर में किरायेदार रहते हैं. जबकि नेपालीनगर मोड़ के पास माला राय का खटाल है. पुलिस का कहना है कि माला राय के लड़के नेपालीनगर आते रहते थे. इस दौरान विशाल से पहले दोस्ती हुई थी. लेकिन बाद में विवाद होने पर दाेनों अलग हो गये थे. तब से कई बार विवाद हुआ था. गाड़ी टकराने पर विवाद हुआ और रविवार को साजिश के तहत हत्या कर दी गयी.
सीसीटीवी फुटेज में आधा दर्जन अपराधी दिखे : यहां बता दें कि नेपालीनगर के चंद्रविहार कॉलाेनी में रविवार की सुबह विशाल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के चाचा के आवेदन पर 13 के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इनमें माला राय का साला सूरज सरकार, बेटा गुरुदयाल, श्रीदयाल, विकास यादव माला राय का नाती, हरि दयाल, माला राय का भतीजा सुरेंद्र राय और उसके तीन भाई मुकेश राय, रंजन उर्फ नन्नहकी, भोला राय, माला राय, बृजमोहन राय अन्य दो अज्ञात शामिल हैं. घटना को अंजाम देने के लिए सफारी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है जो जिला पार्षद सदस्य रेणू देवी के पति माला राय के नाम से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement