पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को 22 जुलाई से शुरू होने वाली आइटीआइ परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार की शिकायत मिलेगी, तो संबंधित सेंटर पदाधिकारी व जिम्मेदार सभी के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी और परीक्षा रद्द कर दी जायेगी.
Advertisement
आइटीआइ परीक्षा में कदाचार होने पर केंद्र होंगे रद्द, होगी कार्रवाई
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को 22 जुलाई से शुरू होने वाली आइटीआइ परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार की शिकायत मिलेगी, तो संबंधित सेंटर पदाधिकारी व जिम्मेदार सभी के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी और परीक्षा रद्द कर दी जायेगी. मंत्री […]
मंत्री ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा में सभी दायित्वों का पालन करें. परीक्षा के दौरान आपके कदाचार में शामिल होने की बात आयेगी, तो संबंधित के विरुद्ध भी विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित जिलों के परीक्षा केंद्रों की जांच हो रही है. आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा केंद्र बदलने की कार्रवाई होगी. बैठक में निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार पटना, धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) विवेक कुमार, उप निदेशक आशा सिंह, परीक्षा नियंत्रक राकेश रंजन मौजूद थे.
परीक्षा में यह होगी व्यवस्था : सेमेस्टर सिस्टम की परीक्षा में लगभग दो लाख एवं वार्षिक सिस्टम की परीक्षा में लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिये 1116 गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं 36 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेल्फ टेस्टिंग सेंटर बनाये गये हैं. राज्य में कुल 355 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement