21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइओसी में नौकरी दिलाने का मैसेज आये तो रहें सचेत

पटना : सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने ग्राहकों को फर्जी एजेंसी और कंपनी में फर्जी नौकरी दिला कर रुपये ऐंठने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है. कंपनी का कहना है कि पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हर दिन चार-पांच फोन सहित विभिन्न माध्यमों से उनके पास ऐसी शिकायतें पहुंच […]

पटना : सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने ग्राहकों को फर्जी एजेंसी और कंपनी में फर्जी नौकरी दिला कर रुपये ऐंठने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

कंपनी का कहना है कि पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हर दिन चार-पांच फोन सहित विभिन्न माध्यमों से उनके पास ऐसी शिकायतें पहुंच रही हैं. ठगी के लिए जालसाज इ-मेल और सोशल मीडिया मैसेज की मदद भी ले रहे हैं.
इंडियन ऑयल की मुख्य प्रबंधक (बिहार कार्यालय) वीणा कुमारी ने बताया कि कुछ लोग और एजेंसी इंडियन ऑयल का नाम लेकर फर्जी नौकरियों का लालच दे रहे हैं. इस तरह की सूचना लगातार मिल रही है, लेकिन अब तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
ऐंठी जा रही है मोटी रकम: उन्होंने कहा कि फर्जी एजेंसी और लोग कंपनी के नाम पर फर्जी नौकरियां देने का दावा कर लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. आइओसी की सभी वैकेंसी देश के प्रमुख समाचारपत्रों और रोजगार समाचार में जॉब विज्ञापन के जरिये प्रकाशित की जाती हैं.
इसके अलावा वैकेंसी और उनसे जुड़ी सभी जानकारियां इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर भी उपलब्ध रहती हैं. इसलिए लोगों को सचेत किया जाता है कि फर्जी एजेंसी या लोगों के इ-मेल, सोशल मीडिया आदि द्वारा दिये जा रहे फर्जी नौकरी के झांसे में न आएं और न ही पैसा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें