Advertisement
दानापुर: सेवानिवृत्त क्लर्क के बंद घर से नकदी व लाखों के जेवरात चोरी
रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर वैष्णवी पथ पर हुई वारदात दानापुर: नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने बीती बुधवार की रात रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर वैष्णवी पथ निवासी व पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त एकाउंट क्लर्क उदय शंकर सिन्हा के बंद घर के दरवाजे का शीशा तोड़ कर करीब 80 हजार […]
रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर वैष्णवी पथ पर हुई वारदात
दानापुर: नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने बीती बुधवार की रात रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर वैष्णवी पथ निवासी व पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त एकाउंट क्लर्क उदय शंकर सिन्हा के बंद घर के दरवाजे का शीशा तोड़ कर करीब 80 हजार नकदी व तीन लाख का जेवरात समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी उदय शंकर सिन्हा ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी में उदय शंकर ने बताया कि परिवार के साथ पिछले 10 जुलाई को घर में ताला बंद कर बेटे हिमांशु शेखर के यहां लखनऊ गये थे. हिमांशु शेखर लखनऊ में एमइएस में कार्यरत है.
जब गुरुवार की सुबह लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा बंद मिला. जब अंदर गये तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. अंदर के कमरे के पीछे के दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था. उन्होंने बताया कि चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़ कर कमरे में घुसे और गेट के पास रखे गोदरेज को चोरों ने पटक दिया. साथ ही चोरों ने सभी कमरे के अलमारी व दीवान पलंग के अंदर रखे सामान को फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर रखा हुआ 80 हजार नकदी व करीब तीन लाख के जेवरात समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये.
प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में दो घरों से लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हो गयी है. पीड़ित की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. दर्ज शिकायत में पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में नमामि गंगा परियोजना से जुड़े कर्मी किराये में रहते हैं. एक कर्मी अविनाश कुमार वर्मा ने दर्ज कराये मामले में बताया है कि चोरों ने वहां से तीन मोबाइल, एक लैपटॉप व 20 हजार रुपये चोरी कर लिया है. दूसरी ओर महात्मा गांधी नगर मुहल्ला में रहने वाले छात्र महेश कुमार ने पुलिस को मोबाइल व लैपटॉप चोरी होने की शिकायत दर्ज की है. पुलिस दोनों शिकायत में मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है.
पालीगंज : मनेर प्रखंड की बलुआ सराय के पंचायत सेवक के खाते से साइबर अपराधियों ने 70 हजार रुपये उड़ा लिये. जानकारी होने पर पंचायत सेवक ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की है. पीड़ित अजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें बुधवार को ही नया एटीएम कार्ड मिला था.
वह अनुमंडलीय अस्पताल के पास स्थित पालीगंज एसबीआइ के एटीएम में जाकर पासवर्ड बदला और घर चले गये. रात में 11 बजे उन्हें कॉल आयी कि उनके खाते से 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया गया है. क्या आपका एटीएम कार्ड बंद कर दिया जाये. उन्होंने कहा और काॅल कट गयी. गुरुवार की सुबह जब वह बैंक में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकाला तो देखा की उनके खाते से 40 हजार, 20 बीस हजार, 10 हजार तीन बार में 70 हजार रुपये उड़ा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement