Advertisement
पटना : कोर्ट में पेशी के दौरान मुलाकातियों पर सीसीटीवी से नजर
पटना : कोर्ट परिसर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने व परिसर की सुरक्षा को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान आसपास के दुकानों व मुलाकातियों के बैठने की स्थल की जांच की गयी. साथ ही सभी संभावित घटनाओं के दौरान सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी […]
पटना : कोर्ट परिसर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने व परिसर की सुरक्षा को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान आसपास के दुकानों व मुलाकातियों के बैठने की स्थल की जांच की गयी. साथ ही सभी संभावित घटनाओं के दौरान सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी हुई. डीएम ने बताया कि सिविल कोर्ट परिसर में दो दर्जन से अधिक और सीसीटीवी कैमरों को लगाया जायेगा. कैमरों की मॉनिटरिंंग की व्यवस्था भी ठीक की जायेगी.
सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के भीतर कैमरों को लगा दिया जायेगा. इसके अलावा आसपास की दुकानों की निगरानी की भी व्यवस्था की जायेगी. अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई होगी. बतौर डीएम कोर्ट में पेशी के दौरान आपराधिक केस में आने वाले आरोपितों के मुलाकातियों पर विशेष नजर रहेगी. आसपास के होटलों में ठहरने वालों पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement