13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पांच हजार लीटर शराब जब्त

सीमेंट लोडेड ट्रक में लायी जा रही थी शराब ट्रांसपोर्टर व चालक के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी बारिश की वजह से गड्ढे में फंस गया था ट्रक पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र की बड़ी पहाड़ी व पटना- मसौढ़ी मोड़ के बीच बारिश की वजह से सड़क किनारे ट्रक का चक्का मिट्टी में धंस गया […]

सीमेंट लोडेड ट्रक में लायी जा रही थी शराब
ट्रांसपोर्टर व चालक के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी
बारिश की वजह से गड्ढे में फंस गया था ट्रक
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र की बड़ी पहाड़ी व पटना- मसौढ़ी मोड़ के बीच बारिश की वजह से सड़क किनारे ट्रक का चक्का मिट्टी में धंस गया था. सीमेंट लदे उक्त ट्रक को यातायात थाना पुलिस क्रेन की मदद से लेकर थाना लेकर आयी.
रविवार को जब संदेह के आधार पर ट्रक को खोला गया, तो सीमेंट के बोराें के बीच में छिपाये गये 551 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. ट्रक से शराब बरामद होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि लगभग पांच हजार लीटर अंग्रेजी शराब मिली है. एएसपी के अनुसार जब्त शराब के कार्टन में फुल, हाफ व क्वाटर के बोतल हैं. अगमकुआं थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक व खलासी भागने में सफल रहे . दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
यातायात दारोगा राकेश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर कार्रवाई आरंभ की गयी है. ट्रक नंबर के आधार पर ट्रांसपोर्टर व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. दूसरी ओर, खाजेकलां थाना पुलिस ने भी घसियारी गली से दो कार्टन में रखी 80 पीस अंग्रेजी शराब की ट्रेटा पैक बरामद की है.
पकड़े गये ट्रक का रजिस्ट्रेशन यूपी का
अगमकुआं थाना पुलिस ने 551 कार्टन लदे ट्रक के मामले में जांच- पड़ताल आरंभ की, तो ट्रक पर जो रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित है, वह यूपी का है.
इसके बाद पुलिस टीम ने जब ट्रक के मालिक को दर्शाये गये ट्रक संख्या के आधार पर मोबाइल पर फोन किया, तो ट्रक मालिक ने यह कहते हुए कि उक्त रजिस्ट्रेशन का ट्रक उसका है, जो उसके पास यूपी में है. यह ट्रक पटना में कैसे हो सकता है. आलाधिकारियों को जब यह चौंकाने वाली जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी, तब इसकी तफ्तीश आरंभ हुई. ऐसे में पुलिस का कहना है कि ट्रक चोरी का है. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. पुलिस की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें