30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : इलाज के दौरान अधेड़ की मौत परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़

आनंद बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम का मामला पथरी का ऑपरेशन होने के बाद बिगड़ी तबीयत पीड़ित परिजनों ने पुिलस में नहीं की शिकायत दानापुर : आनंद बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान […]

आनंद बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम का मामला
पथरी का ऑपरेशन होने के बाद बिगड़ी तबीयत
पीड़ित परिजनों ने पुिलस में नहीं की शिकायत
दानापुर : आनंद बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करते हुए चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. नर्सिंग होम पर हंगामा होते देख आसपास के लोग जुट गये और स्थानीय पुलिस पहुंचकर हंगामा करते लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि थाने के नया टोला निवासी अजीत राय के 47 वर्षीय पुत्र बिंदेश्वरी कुमार राय को शुक्रवार आनंद बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पथरी का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया गया था. शनिवार को देर शाम ऑपरेशन किया गया था. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद बिंदेश्वरी की सांस फूलने लगी. इस पर परिजनों ने चिकित्सक से शिकायत की. मृतक की पुत्री आकृति, अनु व पुत्र आकाश समेत परिजनों ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण बिंदेश्वरी की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा था. जब ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद भी राजा बाजार स्थित दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए नर्सिंग होम द्वारा करीब आधा घंटा तक एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया. इससे मरीज बिंदेश्वरी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. परिजनों ने बताया कि नर्सिंग होम द्वारा समय पर एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए जाते तो जान बच जाती. मृतक की पत्नी रेणी देवी समेत परिजनों रोते-बिखलते हुए चिकित्सकों पर आरोप लगा रहे थे.
डॉक्टर ने आरोप को निराधार बताया
नर्सिंग होम के चिकित्सक ने सारे आरोपों को निराधार बताया. उन्हाेंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज बिंदेश्वरी रात भर ठीक थे. सुबह में खांसी व हफनी होने लगी तो स्पेशल वार्ड में मरीज को शिफ्ट किया गया और ऑक्सीजन लगाया. हाफनी कम नहीं हो रही थी तो एक्सरे के लिए कुर्सी पर बैठाया गया. उनका हर्ट बंद हो गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों ने बयान नहीं दिया है. बयान आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें