प्राचार्य ने इमरजेंसी, मेडिसिन व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का िलया जायजा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निरीक्षण को सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता हतप्रभ रह गये, जब अस्पताल की सेंट्रल इमरजेंसी में हड्डी व सर्जरी के डॉक्टर गायब मिले. इसी बीच इमरजेंसी पहुंचे रजिस्ट्रार डॉ अरविंद कुमार को समय पर लोग पहुंचे यह सुनिश्चित करने को कहा. इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के पुर्जा को भी प्राचार्य ने चेक किया कि डॉक्टर इसमें बाहर की दवा तो नहीं लिख रहे हैं.
इसके बाद वे मेडिसिन विभाग में पहुंचे, जहां पर जलजमाव की स्थिति को देखा. साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद से बातचीत करते हुए निर्देश दिया कि डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित दस बेडों की व्यवस्था कैसी है. इसके बाद वे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां बायोकेमेस्ट्रिी, पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया.
यहां भी डॉक्टर व कर्मी गायब मिले. प्राचार्य ने बताया कि एक दर्जन डॉक्टर व कर्मी जो गायब मिले हैं, उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही पैथोलॉजी व रेडियोंलॉजी विभाग को हर हाल में चार बजे तक खुला रखने को कहा गया है ताकि मरीजों की जांच व रिपोर्ट मिल सके. प्राचार्य ने यहां भी डेंगू के जांच की व्यवस्था का जायजा लिया.