नौबतपुर : पटना जिले के नौबतपुर के तरेत गांव में मंगलवार की देर रात बसपा नेता को जान से मारने के लिए बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चला दी. संयोगवश अपराधियों की गोली बसपा नेता की पीठ को छूते हुए निकल गयी. हादसे में घायल बसपा नेता देवेंद्र राम उर्फ योगेंद्र राम को पुलिस ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि नौबतपुर के तरेत गांव निवासी बसपा नेता देवेंद्र राम उर्फ योगेंद्र राम अपने घर के सामने ही सड़क पर खड़े थे, तभी एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगते ही बसपा नेता जान बचाने के लिए भागे, लेकिन गोली उनके पीठ को छू कर निकल गयी. बसपा नेता पर फायरिंग से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन परिजनों ने घायल बसपा नेता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच भेज दिया. नौबतपुर थानेदार ने बताया है कि बसपा नेता पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चलायी है. गोली उनकी पीठ को छू कर निकल गयी है. बसपा नेता का बयान लिये जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.