23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार पर प्रहार : बिहार में पहली बार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के खिलाफ डीए केस

पटना हाइकोर्ट के निबंधक ने दर्ज कराया है मामला पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना हाइकोर्ट के निबंधक की सूचना पर दरभंगा के तत्कालीन न्यायिक दंडाधिकारी सह अपर मुंसिफ राकेश कुमार राय पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. उक्त मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को निगरानी-1 के […]

पटना हाइकोर्ट के निबंधक ने दर्ज कराया है मामला
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना हाइकोर्ट के निबंधक की सूचना पर दरभंगा के तत्कालीन न्यायिक दंडाधिकारी सह अपर मुंसिफ राकेश कुमार राय पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. उक्त मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को निगरानी-1 के विशेष जज मधुकर कुमार कोर्ट में भेज दिया गया.
निगरानी ने प्रथमदृष्टया मामले को सत्य पाते हुए श्री राय के खिलाफ पांच जुलाई, 2019 को लगभग एक करोड़ 26 लाख 19 हजार 520 रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला निगरानी थाना कांड संख्या 28/19 दर्ज किया. उन पर पीसी एक्ट की धारा 13 (1)(ए)(डी)(एफ) व (इ) लगायी गयी है. बिहार में किसी भी न्यायिक दंडाधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने का संभवत: यह पहला मामला है.
हाइकोर्ट ने पूर्व में ही राकेश कुमार राय को निलंबित कर दिया है. वह मुंगेर के कोतवाली थाने के लाल दरवाजा मुहल्ले के निवासी हैं. निगरानी ने राकेश कुमार राय के 2008 से 2019 तक कमायी गयी संपत्ति का आकलन किया तो यह पाया गया कि जब वह दरभंगा में पदस्थापित थे तो उन्होंने आदेश पारित करने के नाम पर अवैध रूप से धनार्जन किया.
जांच में प्रथमदृष्टया यह पाया गया कि एसबीआइ के दो खाते, जो इनके पिता लाल बहादुर राय व पत्नी राजबाला रश्मि के नामों पर थे, बड़े पैमाने पर इनमें राशि का ट्रांसफर किया गया. यह उनके वेतन से कई गुनी अधिक पायी गयी. इस पर दरभंगा के तत्कालीन जिला जज रामश्रेष्ठ राय ने जब इन खातों की जांच की तो अनियमितता पायी. इसकी रिपोर्ट उन्होंने नौ सितंबर, 2013 को हाइकोर्ट को दी.
हाइकोर्ट ने इसी रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एनआइए के विशेष जज मनोज कुमार सिन्हा को इनके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश दिया. जांच में राकेश कुमार राय अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत साबित नहीं कर सके. तब हाइकोर्ट ने दोनों जांच रिपोर्टों के आधार पर 10 मार्च, 2019 को राकेश कुमार राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इसी आदेश के आलोक में हाइकोर्ट के निबंधक ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जांच के लिए निगरानी को सौंप दिया. अब निगरानी मामले का अनुसंधान कर चार्जशीट की कार्रवाई करेगी.
हाइकोर्ट पहले ही कर चुका है निलंबित, मुंगेर के हैं रहनेवाले
दरभंगा के तत्कालीन न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार राय के पास मिली थी आय से 1.26 करोड़ अधिक की संपत्ति
पिता और पत्नी के बैंक खातों में बड़े पैमाने पर राशि ट्रांसफर की थी
दरभंगा के तत्कालीन जिला जज ने जब इन खातों की जांच की, तो अनियमितता मिली
हाइकोर्ट ने तत्कालीन एनआइए के विशेष जज को इनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया
दोनों जांच रिपोर्टों के आधार पर हाइकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने का आदेश दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें