Advertisement
फतुहा : दो गुटों में मारपीट, फायरिंग एक युवक को लगी गोली
अब्दुल्लापुर गांव में भूमि विवाद में हुई घटना फतुहा : अब्दुल्लापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी इस दौरान एक गुट द्वारा गोलीबारी भी की गयी. जहां मारपीट की घटना में एक महिला का सिर फुट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं एक गुट द्वारा […]
अब्दुल्लापुर गांव में भूमि विवाद में हुई घटना
फतुहा : अब्दुल्लापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी इस दौरान एक गुट द्वारा गोलीबारी भी की गयी. जहां मारपीट की घटना में एक महिला का सिर फुट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं एक गुट द्वारा की गयी फायरिंग से एक युवक के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया.
दोनों जख्मी को पीएचसी में लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया. मारपीट में घायल महिला की पहचान लाल किशुन पासवान की पत्नी भानो देवी तथा गोली लगने से घायल युवक की पहचान लाल किशुन पासवान के पुत्र निरंजन पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि लाल किशुन पासवान का पड़ोस के ही गुरुचरण पासवान के साथ काफी दिनों से तीन डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.
इसी विवाद को लेकर दोनों गुट के बीच रवि मारपीट हो गयी. दोनों गुट द्वारा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों गुट से दो -दो लोग को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एक गुट ने विरोधी गुट पर विवाद के तहत फायरिंग किये जाने का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement