Advertisement
पटना : अब थर्मोकोल पर भी लगेगा प्रतिबंध, तैयार हो रहा प्रस्ताव : सुशील मोदी
विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री का एलान पटना : विधान परिषद में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पॉलीथिन के बाद अब थर्मोकोल पर भी प्रतिबंध लगेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है. प्रस्ताव पर लोगों से सुझाव लिये जायेंगे. इसके बाद सरकार निर्णय लेगी. सदन में सुबोध कुमार के ध्यानाकर्षण पर […]
विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री का एलान
पटना : विधान परिषद में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पॉलीथिन के बाद अब थर्मोकोल पर भी प्रतिबंध लगेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है. प्रस्ताव पर लोगों से सुझाव लिये जायेंगे.
इसके बाद सरकार निर्णय लेगी. सदन में सुबोध कुमार के ध्यानाकर्षण पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि शादी-विवाह समेत अन्य अवसरों पर व्यापक पैमाने पर प्लेट या अन्य रूप में थर्मोकोल का उपयोग किया जाता है. पॉलीथिन की तरह ही थर्मोकोल से भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. इस पर रोक के लिए जल्द ही विभागीय वेबसाइट पर सुझाव प्रकाशित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन की भी री-साइकिल के लिए दूसरे राज्यों से संपर्क किया जा रहा है. इस तकनीक से पॉलीथिन की समस्या दूर होगी.
23,302 किलो प्लास्टिक बरामद
पॉलीथिन के कैरी बैग के खिलाफ हुई कार्रवाई का ब्योरा देते हुए मोदी ने कहा कि अब तक प्रतिबंधित कैरी बैग के उपयोग के विरुद्ध एक लाख आठ हजार 717 छापेमारियां हुई हैं. इस दौरान 56 लाख 59 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. छापेमारियों में 23 हजार 302 किलो प्लास्टिक बरामद किया गया है.
उन्होंने कहा कि पॉलीथिन कैरी बैग पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए जिलास्तरीय समीक्षा व अनुश्रवण समिति और टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है. इनकी ओर से पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग करने पर दंंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement