Advertisement
पटना सिटी : हर रोज सुबह और शाम को गांधी सेतु हो रहा जाम
पीपा पुल बंद होने से बढ़ गया है वाहनों का दबाव पटना सिटी : पीपा पुल खुलने के उपरांत महात्मा गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में वनवे परिचालन व्यवस्था में पहले से ही वाहनों का दबाव झेल रहे गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ने से बुधवार को […]
पीपा पुल बंद होने से बढ़ गया है वाहनों का दबाव
पटना सिटी : पीपा पुल खुलने के उपरांत महात्मा गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में वनवे परिचालन व्यवस्था में पहले से ही वाहनों का दबाव झेल रहे गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ने से बुधवार को भी सुबह व शाम में जाम की स्थिति बनी हुई थी.
यातायात पुलिस की मानें तो हाजीपुर की तरफ पाया संख्या 20 के पास एक वाहन ब्रेक डाउन हो गया था. इस वजह से भी जाम की स्थिति सुबह में थोड़ी गंभीर हुई थी. सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि वाहनों का प्रेशर अधिक हो गया है. ऐसे में मालवाहक वाहनों के परिचालन को रोक कर यात्री व छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है. वाहनों का दबाव हाजीपुर की तरफ अधिक है. इस वजह से पटना से वाहनों के परिचालन में मुश्किल हो रही है.
दरअसल महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस परिस्थिति में सेतु पर महज पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा है. छोटे वाहनों का परिचालन पीपा पुल से 24घंटे हो रहा था. अब पीपा पुल की सुविधा बंद होने की स्थिति में गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इससे भी समस्या बढ़ी है. यह समस्या चार माह तक कायम रहेगी. हालांकि, जेपी सेतु से छोटे वाहनों के परिचालन की सलाह दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement