Advertisement
मनेर : ग्रामीणों के विरोध से डंपिंग यार्ड का कार्य रुका
नगर पंचायत के गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की योजना में लगा ग्रहण मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र से निकलने वाले गीले कूचरे से कंपोस्ट खाद बनाने की योजना को ग्रहण लग गया है. मोहनपुर में वेस्ट प्रोसेंसिंग प्लांट के लिए बनने वाली चहारदीवारी के कार्य को ग्रामीणों के विरोध के कारण रोकना पड़ा. मोहनपुर […]
नगर पंचायत के गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की योजना में लगा ग्रहण
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र से निकलने वाले गीले कूचरे से कंपोस्ट खाद बनाने की योजना को ग्रहण लग गया है. मोहनपुर में वेस्ट प्रोसेंसिंग प्लांट के लिए बनने वाली चहारदीवारी के कार्य को ग्रामीणों के विरोध के कारण रोकना पड़ा. मोहनपुर के वार्ड नंबर 19 के ग्रामीणों को कहना था कि जिस भूमि पर नगर पंचायत कूड़ा-कचरा को डंप कर वेस्ट प्रोसेंसिंग प्लांट लगाना चाहती है, उसी भूमि को सार्वजनिक स्थल के रूप में शादी- विवाह एवं अन्य समारोह के लिए प्रयोग किया जाता है.
डंपिंग यार्ड के बनने से सड़ांध व प्रदूषण से लोगों को परेशानी होगी. इस क्षेत्र में आना-जाना दूभर हो जायेगा. गांव में बीमारी भी फैलेगी. इस संबंध में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला ने बताया कि उक्त जमीन पर कूड़ा डंपिंग यार्ड नहीं बन रहा है. वहां गीले कूड़े-कचरे से कंपोस्ट खाद बनाने के वेस्ट प्रोसेंसिंग प्लांट लगाया जा रहा है.
इससे किसानों को सस्ती दर पर कंपोस्ट खाद मिलेगी. इसके लिए लैब में टेस्टिंग भी हो चुकी है. गीले कचरे को एक केमिकल की सहायता से दुर्गंधरहित बना दिया जाता है. अब बगैर नुकसान के इससे होनेवाले फायदे बताने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement