Advertisement
पटना :आयात पर निर्भरता कम करे सरकार
खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने वित्त मंत्री के समक्ष रखी मांग पटना : विदेशों से दाल मंगाने पर आयात शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत किये जाने से दालों के मूल्य बढ़ेंगे. इसका बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. यह कहना है बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री नवीन कुमार का. संघ ने केंद्रीय बजट […]
खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने वित्त मंत्री के समक्ष रखी मांग
पटना : विदेशों से दाल मंगाने पर आयात शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत किये जाने से दालों के मूल्य बढ़ेंगे. इसका बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.
यह कहना है बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री नवीन कुमार का. संघ ने केंद्रीय बजट के आलोक में वित्तमंत्री को सुझाव दिया है कि देश के किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने व फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए आयात पर निर्भरता कम करना चाहिए. साथ ही कुमार ने सुझाव दिया है कि उन्मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने को जीएसटी सहित अन्य व्यापारिक कानूनों का सरलीकरण करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मल्टी ब्रांड रिटेल में विदेशी कंपनियों को परिचालन की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाये व इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. दूसरी ओर, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि महासंघ की ओर से वर्ष 1989 से खुदरा विक्रेताओं को पेंशन देने की मांग की जा रही थी, जिसके लिए इस साल के केंद्रीय बजट पर वित्त का प्रावधान किये जाने की उम्मीद है ताकि पेंशन की सुविधा का लाभ जल्द-से-जल्द मिल सके. उन्होंने 75 लाख तक कारोबार करने वाले खुदरा विक्रेताओं को जीएसटी के निबंधन से मुक्त करने की घोषणाकेंद्रीय बजट में वित्तमंत्री कर सकती है.साथ ही जीएसटी कंपोजिशन स्कीम एक फीसदी से घटाकर क्वाटर फीसदी किया जाये .ताकि खुदरा विक्रेताओं का आर्थिक संतुलन कायम रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement