पटना : आशियाना-दीघा मार्ग पर मौजूद पंचवटी रत्नालय ज्वेलरी शॉप में पांच करोड़ की ज्वेलरी और 13 लाख कैश की डकैती के मामले में दो अपराधियों का स्केच जारी किया गया है. यह स्केच एसआइटी ने शॉप में काम करने वाले कर्मचारियों के स्मृति के आधार पर तैयार कराया है.
कर्मचारियों ने पुलिस को बताया है कि एक अपराधी लंबा था, दूसरा हल्का हेल्दी था और बाकी सामान्य कद-काठी के थे. लोकल भाषा में ही बात कर रहे थे. पुलिस स्केच के आधार पर जांच कर रही है. वहीं एसआइटी को इस मामले में कई सबूत हाथ लगे हैं. इससे पुलिस डकैती करने वाले गैंग तक पहुंच सकती है. पुलिस को इस कांड में अंतरराज्जीय गैंग पर शक है.
