14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़

राजीव नगर. भागने में सफल रहे अपराधी, छोड़ गये स्कॉर्पियो गाड़ी चार चाकू, टॉर्च, बैटरी व तार बरामद, जेपी सेतु पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने लगे थे पटना : राजीव नगर में ज्वेलरी दुकान में हुये चार करोड़ की डकैती के बाद पटना पुलिस ने पूरे पटना शहर में नाकेबंदी कर दी […]

राजीव नगर. भागने में सफल रहे अपराधी, छोड़ गये स्कॉर्पियो गाड़ी
चार चाकू, टॉर्च, बैटरी व तार बरामद, जेपी सेतु पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने लगे थे
पटना : राजीव नगर में ज्वेलरी दुकान में हुये चार करोड़ की डकैती के बाद पटना पुलिस ने पूरे पटना शहर में नाकेबंदी कर दी है. इसके साथ ही एसआइटी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी दौरान जेपी सेतु पर पुलिस चेकिंग को देख कर भाग रही स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने अपनी बोलेरो गाड़ी को राजीव नगर रोड नंबर 24 में छोड़ दिया और फरार हो गये.
इससे पहले अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस ने भी स्कॉर्पियो पर फायरिंग की. पुलिस की मंशा थी कि गाड़ी के टायर पर फायरिंग कर उनको रुकने पर मजबूर कर दिया जाये. पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर लिया है और उसके अंदर से चार चाकू, एक टॉर्च, बैटरी व तार बरामद किया है. जबकि दूसरी स्कॉर्पियों गाड़ी जेपी सेतु से सारण की ओर फरार हो गयी. सूत्रों के अनुसार एक अपराधी को भी गोली लगने की सूचना थी. लेकिन पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की.
जानकारी के अनुसार दो स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधी पटना से जेपी सेतु होते हुए सारण की ओर जा रहे थे. इसी बीच सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास व उनकी टीम जेपी सेतु पर चेकिंग कर रही थी.
पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया. लेकिन एक स्कॉर्पियो के चालक ने अपनी गाड़ी की गति तेज कर दी और सारण की ओर भाग गया. जबकि दूसरे स्कॉर्पियो के चालक ने अपनी गाड़ी को वापस पटना की ओर मोड़ लिया और भागने लगा. पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया. स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को लेकर दीघा घुड़दौड़ रोड, पोलशन रोड होते हुए राजीव नगर में पहुंच गया. इसदौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. जिसमें पुलिस ने उन लोगों को रोकने के लिए गाड़ी के चक्का को निशाना बना कर फायरिंग की. लेकिन निशाना चूक गया और स्कॉर्पियो लेकर अपराधी राजीव नगर 24 में प्रवेश कर गये.
जहां काफी भीड़ होने के कारण मो इजराइल के जनता होमियो क्लिनिक के सामने स्कॉर्पियों को राेकना पड़ा और फिर उतर कर फरार हो गये. इधर, जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे यह संभावना जतायी जा रही है कि उक्त अपराधियों का कनेक्शन ज्वेलरी दुकान में हुई डकैती से भी जुड़ा हो सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें