Advertisement
पटना : शिशुओं के अस्पताल के लिए मांगे 100 करोड़
केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ आयोजित बैठक में डिप्टी सीएम ने रखी अपनी बात पटना : राज्य के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने केंद्र से बच्चों के 100 बेडों के अस्पताल व रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए 100 करोड़ की मांग की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के साथ शुक्रवार […]
केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ आयोजित बैठक में डिप्टी सीएम ने रखी अपनी बात
पटना : राज्य के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने केंद्र से बच्चों के 100 बेडों के अस्पताल व रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए 100 करोड़ की मांग की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के साथ शुक्रवार को राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ बजट पूर्व एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने यह मांग रखी. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई इस बैठक में उन्होंने मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में फैले एइएस से हो रही बच्चों की मौत के मामले को उठाते हुए नवजात शिशुओं के लिए 100 बेड की आइसीयू और इस बीमारी के अध्ययन के लिए रिसर्च सेंटर स्थापित करने के लिए 100 करोड़ देने का आग्रह केंद्र से किया. साथ ही नये एम्स के निर्माण के स्थान पर राज्य के पुराने मेडिकल कॉलेज को एम्स में परिवर्तित करने की मांग भी की. मोदी ने ‘हर घर नल जल’ योजना के तहत पाइप से सभी घरों में जलापूर्ति पर मार्च, 2020 तक राज्य सरकार के स्तर से खर्च की जाने वाली 29,400 करोड़ की राशि को राज्य को उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना में रसोइया के पेमेंट में केंद्रीय अंशदान को बढ़ाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement