Advertisement
पटना : नकाबपोश युवकों ने दो कोचिंगों में की तोड़-फोड़
कंकड़बाग थाने के राजेंद्र नगर गाेलंबर की घटना पटना : कंकड़बाग थाने के राजेंद्र नगर गोलंबर कोचिंग संस्थान चार्टेड कॉमर्स में सोमवार की शाम नकाबपोश युवकों ने तोड़-फोड़ की. युवकों ने कोचिंग में रखे कुर्सी, टेबल, गेट और गमले को फोड़ दिया. हंगामा व तोड़फोड़ करने के बाद युवक वहां से निकल गये. जाने के […]
कंकड़बाग थाने के राजेंद्र नगर गाेलंबर की घटना
पटना : कंकड़बाग थाने के राजेंद्र नगर गोलंबर कोचिंग संस्थान चार्टेड कॉमर्स में सोमवार की शाम नकाबपोश युवकों ने तोड़-फोड़ की. युवकों ने कोचिंग में रखे कुर्सी, टेबल, गेट और गमले को फोड़ दिया. हंगामा व तोड़फोड़ करने के बाद युवक वहां से निकल गये. जाने के पूर्व उसी बिल्डिंग में स्थित द गाइडेंस कोचिंग का दरवाजा भी क्षतिग्रस्तकर दिया. इस संबंध में चार्टेड कॉमर्स व द गाइडेंस की ओर से अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है. इधर, कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों की हरकतें कैद हो गयी है.
फीस लौटाने को लेकर हुआ था एक छात्र से विवाद : बताया जाता है कि फीस लौटाने को लेकर एक छात्र से कोचिंग प्रशासन का विवाद हुआ था और फिर उस छात्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. चार्टेड कॉमर्स के संचालक गौतम कुमार ने बताया कि एक छात्र ने डेढ़ माह पहले नामांकन लिया था. एक माह क्लास करने के बाद वह अपने जमा किये गये पैसे मांगने लगा.
इस पर उसे जीएसटी काट कर कुछ दिनों के अंदर ही पैसे लौटाने का आश्वासन दिया गया. लेकिन वह पूरे पैसे लेने पर अड़ा था. उसने ही अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement