18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कॉलेजों में नहीं होती संबंधित विषय की पढ़ाई, छात्र परेशान

अंगीभूत कॉलेजों से कर दिया गया टैग पटना : मगध विवि के वैसे अंगीभूत कॉलेज जिनका सरकार से मान्यता नहीं है, वहां के छात्रों को राहत देते हुए उन्हें दूसरे अंगीभूत कॉलेजों से रजिस्ट्रेशन की अनुमति तो दे गयी. लेकिन, जब छात्र वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वहां उक्त संकाय की पढ़ाई ही […]

अंगीभूत कॉलेजों से कर दिया गया टैग
पटना : मगध विवि के वैसे अंगीभूत कॉलेज जिनका सरकार से मान्यता नहीं है, वहां के छात्रों को राहत देते हुए उन्हें दूसरे अंगीभूत कॉलेजों से रजिस्ट्रेशन की अनुमति तो दे गयी. लेकिन, जब छात्र वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वहां उक्त संकाय की पढ़ाई ही नहीं होती. इसकी जानकारी जब विवि को हुई तो इसके बाद निर्णय लिया गया कि वैसे नजदीकी अंगीभूत कॉलेज जहां पर उक्त संकाय की पढ़ाई होती है.
वहां से इन छात्रों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाये. इसको लेकर विवि की ओर से एक अधिसूचना भी जारी की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ कॉलेजों से सूचना प्राप्त हुई है कि टैग किये गये कॉलेजों में संकाय का पूर्व से संचालन नहीं होता है. ऐसी परिस्थिति में वाणिज्य संकाय के टैग कॉलेजों में संकाय का संचालन पूर्व से नहीं है. जैसे नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में वाणिज्य संकाय का पूर्व से संचालन नहीं होता है.
ऐसी परिस्थिति में वाणिज्य संकाय के टैग कॉलेजों के छात्रों को नजदीकी अंगीभूत कॉलेज, किसान कॉलेज, सोहसराय, नालंदा में टैग माना जायेगा. विवि ने आनन-फानन में वेबसाइट पर अंगीभूत कॉलेजों से मान्यता प्राप्त कॉलेजों को जोड़ने को लेकर एक सूची भी जारी कर दी है. अब विवि को ऐसा लग रहा है कि कई और कॉलेजों में भी ऐसा हो सकता है. अत: इसी प्रकार अन्य किसी भी टैग कॉलेजों में मामला सामने आने पर पूर्व टैग कॉलेजों के नजदीकी कॉलेजों में उक्त कॉलेज को टैग माना जायेगा, जहां उसकी पढ़ाई होती है.
वैकल्पिक व्यवस्था से छात्रों को नहीं होगा नुकसान : छात्रों को रजिस्ट्रेशन से वंचित होने से बचाने के लिए विवि की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. इससे छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो पायेगा और उनकी परीक्षा हो पायेगी. उनका परीक्षाफल भी जारी किया जायेगा.
एक अंगीभूत कॉलेज से कई मान्यता प्राप्त कॉलेजों को जोड़ा गया है. पूरी सूची वेबसाइट पर जारी की गयी है. कुल 123 कॉलेजों को 33 अंगीभूत कॉलेजों से जोड़ दिया गया है. जिस कॉलेज का जिस कॉलेज से निबंधन की अनुमति दी गयी है, उक्त छात्र वहीं से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करायेंगे.
बताते चलें कि पिछले सत्र में ऐसे छात्रों की परीक्षा तो ले गयी थी. लेकिन, आज भी बड़ी संख्या में मान्यता प्राप्त कॉलेजों के रिजल्ट को रोका हुआ है, जिसकी वजह से करीब 50 हजार से अधिक छात्र परेशान हैं. कुछ कॉलेजों का रिजल्ट इस बीच सरकार से मान्यता मिलने के बाद जारी किया गया था.
छात्रों को उन्हीं कॉलेजों से रजिस्ट्रेशन कराना है, जिनसे उनको जोड़ा गया है. सिर्फ वैसे छात्र जिनका उक्त अंगीभूत कॉलेज में संकाय नहीं है, उनको नजदीकी अंगीभूत कॉलेज से जोड़ा गया है. वे वहां से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अन्यथा उनका रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा. उनकी परीक्षा व उसके रिजल्ट में समस्या हो सकती है.
अंजनी कुमार घोष, एमयू शाखा कार्यालय इंचार्ज, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें