Advertisement
इंडियन क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी के भाई को मारा चाकू, जानें
पटना : इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशान किशन के बड़े भाई डाॅक्टर राज किशन (25) पर चाकूओं से जानलेवा हमला किया गया है. घटना रविवार की रात 8.30 बजे की है. वह अपने कार से बाजार गये हुए थे. इस दौरान राजेंद्र नगर गोलंबर से आगे एसमार्ट से थोड़ा पहले कार साइड में लगाकर […]
पटना : इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशान किशन के बड़े भाई डाॅक्टर राज किशन (25) पर चाकूओं से जानलेवा हमला किया गया है. घटना रविवार की रात 8.30 बजे की है. वह अपने कार से बाजार गये हुए थे.
इस दौरान राजेंद्र नगर गोलंबर से आगे एसमार्ट से थोड़ा पहले कार साइड में लगाकर डॉक्टर राज किशन मार्केट करने जा रहे थे. वह गले में काफी मोटा चेन पहने हुए थे. इस दौरान पीछे से आये उचक्कों ने चाकू से उनके गले पर वार करने की कोशिश की. लेकिन इन्होंने हाथ से रोकने का प्रयास किया. इस पर उचक्के उनके हाथ पर ही वार कर दिये. हाथ में चाकू लगने से काफी गहरा जख्म आया है.
चाकू मारने के बाद उचक्के डॉक्टर के गले से चेन लूटना चाहते थे लेकिन नहीं लूट पाये. डॉक्टर को घायल करने के बाद वहां पर लोग इकट्ठे हो गये जिससे अपराधी फरार हाे गये. घटना के समय डॉक्टर के साथ उनका ड्राइवर राम प्रवेश भी था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
डॉक्टर के हाथ में है गहरा जख्म, लगे छह टांके
डॉक्टर के हाथ में गहरा जख्म है. उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान उनके हाथ में छह टांके लगाये गये हैं. डॉक्टर का कहना है कि वह हमलावरों को नहीं जानते हैं. वह अभी हाल में ही बरेली से एमबीबीएस की पढ़ाई करके पटना लौटे हैं. उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. इससे साफ है कि उनके गले से चेन लूटने की कोशिश में ही घटना हुई है. घटना के बाद कदमकुआं थाने को जानकारी दी गयी. फिर केस दर्ज हुआ. पुलिस छानबीन कर रही है.
पुलिस छानबीन में जुटी
क्रिकेटर ईशान किशन के भाई डॉक्टर राज किशन पर हुए चाकू से हमले की वारदात के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि घटना चेन स्नैचिंग के लिए नहींहुई है बल्कि आपसी रंजीश में हुई है. डीआइजी राजेश कुमार ने बताया कि आपस रंजिश में हमला हुआ है. डॉक्टर के अपार्टमेंट के नीचे उसके कंपाउंडर से ईशानके भाई राज किशन की भिड़ंत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement