पटना : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने फादर्स डे के मौके पर आज अपने पिता लालू प्रसाद यादव को याद करते हुए ट्वीट कियाहै.तेजप्रतापने अपने ट्वीटमेंपितालालूप्रसाद को खुद के लिए नायक बताया. तेजप्रताप ने लालू यादव को फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘मेरे शिक्षक हैं आप, मेरी ताकत हैं आप. मेरे सबकुछ हैं आप. लोगों की सेवा करने का जो जुनून आपमें है वो शायद ही किसी इंसान में हो. जब भी निराश होता हूं आपको याद कर लेता हूं. गजब की ऊर्जा मिलती है. आप मेरे पापा ही नहीं बल्कि जन-जन के नायक भी हैं आप. नमन है आपको.’
मेरे शिक्षक हैं आप, मेरी ताकत हैं आप…मेरे सबकुछ हैं आप। लोगों के सेवा करने का जो जुनून आपमें है वो शायद ही किसी इंसान में हो..जब भी निराश होता हूँ आपको याद कर लेता हूँ गजब की ऊर्जा मिलती है। आप मेरे पापा ही नहीं बल्कि जन – जन के नायक भी हैं आप। नमन है आपको।#HappyFathersDay pic.twitter.com/O9VeFoSmfx
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 16, 2019
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 72वें जन्मदिन पर तेजप्रताप द्वारा 72 पाउंड का केक काटने की सूचनाएं मिल रही थीं, लेकिन ऐन वक्त पर तेजप्रताप पार्टी कार्यालय भी नहींपहुंचपाये.जिसकेबाद लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने केक काटा.