पटना : निशांत सर्राफ, अलका और उसकी बेटी अन्नया की मौत के बाद आवास से मिले तलाक पेपर को लेकर भी जांच चल रही है. पुलिस को पता चला है कि निशांत और अलका के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, लेकिन यह नहीं पता चल पाया है कि इसकी वजह क्या थी. आखिर दोनों की लड़ाई किस बात को लेकर थी. गलती किसकी थी,निशांत या अलका की, यह सब जांच किया जा रहा है.
क्योंकि निशांत के घरवालों ने पुलिस को बताया है कि निशांत और अलका में लड़ाई होती थी, लेकिन अलका के मायके वालों ने इसे गलत बताया है, उनका कहना है कि दोनाें में लड़ाई नहीं होती थी. अब इस अरोप-प्रत्यारोप के बीच सच्चाई क्या है, इसकी जांच की जा रही है.
निशांत क आवास से मिले तलाक पेपर की जांच पुलिस कर रही है. इस दौरान पता चला है कि तलाक के पेपर पर अलका ने 16 मई 2019 को ही हस्ताक्षर कर दिया था.
मतलब यूरोप की ट्रिप जाने से पहले ही अलका ने अलग होने का फैसला कर लिय था. यह भी जानकारी मिली है कि तलाक का जो प्रोफार्मा है वह बिहार का नहीं है बल्कि कोलकाता का है. पुलिस आगे कई बिंदुआें पर जांच कर रही है.
दोनों सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान
निशांत सर्राफ की मौत के बाद उनके आवास से दो दिन में बरामद हुए दो सुसाइड नोट की जांच पुलिस करा रही है. पहले दोनों सुसाइड नोट के हैंडराइटिंग की मिलान करायी जा रही है. वहीं आवास से निशांत का पुराना हैंडराइटिंग का सैंपल भी पुलिस ने लिया है. सैंपल से भी जांच करायी जायेगी. तकनीकी अनुसंधान के तौर पर देखा जाये तो अगर यह हैंड राइटिंग मिल जाती है तो साफ हो जायेगा कि यह मामला सुसाइड का ही है.
इसके अलावा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट के आने के बाद यह साफ कर पायेगी की घटना के पीछे की सच्चाई क्या है. हालांकि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राकेश कुमार का कहना है कि मामला सुसाइड का ही है, लेकिन एक बार सभी रिपोर्ट आ जायेगा तो सच्चाई सामने अा जायेगी. वहीं घटना में घायल इशांत का इलाज चल रहा है. वह निजी अस्पताल में वेटिंलेटर पर है. अभी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने निशांत के बेडरूम में मिले बेडसीट और तक तकिया के कवर को पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है. बेडसीट और तकिया के कवर से ब्लड का सैंपल लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. बेडशीट पर ब्लड मृतकों का ही है या फिर किसी और का. लेकिन अभी पुलिस के पास रिपोर्ट नहीं आयी है.
