Advertisement
सीवान व आरा मेडिकल कॉलेज की जमीन लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, 10 नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण जल्द होगा शुरू
शशिभूषण कुंवर पटना : राज्य में सरकारी क्षेत्र में कुल 10 नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की योजना अंतिम चरण में है. इसमें सिर्फ दो मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए सरकार को जमीन नहीं मिली है. सीवान और आरा में स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेज की जमीन को लेकर विभाग की ओर से सक्रिय […]
शशिभूषण कुंवर
पटना : राज्य में सरकारी क्षेत्र में कुल 10 नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की योजना अंतिम चरण में है. इसमें सिर्फ दो मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए सरकार को जमीन नहीं मिली है. सीवान और आरा में स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेज की जमीन को लेकर विभाग की ओर से सक्रिय प्रयास किया जा रहा है. शेष आठ नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण का काम अक्तूबर-नवंबर से शुरू हो जायेगा.
राज्य में अभी कुल 12 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल संचालित हैं. इसमें नौ सरकारी और तीन निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज हैं.
राज्य में 24 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की आवश्यकता है, जिससे यहां के विद्यार्थियों को मेडिकल शिक्षा के लिए समुचित अवसर मिल सकेगा.
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 10 नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्थापना से राज्य की न्यूनतम मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की आवश्यकता पूरी हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पहले फेज में तीन नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिसमें पूर्णिया, छपरा और समस्तीपुर में स्थापित किये जाने हैं. इसमें पूर्णिया और छपरा में भवनों का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है.
समस्तीपुर में कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध हो गयी जबकि इसके भवन निर्माण का टेंडर जारी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पांच नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना जमुई, झंझारपुर, सीतामढ़ी, बक्सर(डुमराव) और सीवान में स्थापित किया जाना है. राज्य में सरकार द्वारा वैशाली (महुआ) और बेगूसराय में भी नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का निर्माण कराया जायेगा.
इसमें सिर्फ सीवान और आरा में स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि शेष सभी आठ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कार्यारंभ का काम इस वर्ष अक्तूबर- नवंबर से आरंभ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ हॉस्पिटल का भी निर्माण कराया जाना है. यह माना गया है कि प्रति मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण पर करीब 400 करोड़ खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement