14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : जमीन खाली कराने पर हंगामा

मामला निर्माणाधीन बहुउद्देशीय प्रकाशपुंज का विरोध कर रहे लोगों का दावा मामला न्यायालय में पटना सिटी : गुरु के बाग स्थित बाजार समिति परिसर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र व उद्यान वाली प्रकाशपुंज के लिए निर्माण स्थल के समीप में ही चयनित वाहनों की पार्किंग निर्माण के स्थान को खाली कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन […]

मामला निर्माणाधीन बहुउद्देशीय प्रकाशपुंज का विरोध कर रहे लोगों का दावा मामला न्यायालय में
पटना सिटी : गुरु के बाग स्थित बाजार समिति परिसर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र व उद्यान वाली प्रकाशपुंज के लिए निर्माण स्थल के समीप में ही चयनित वाहनों की पार्किंग निर्माण के स्थान को खाली कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन की टीम बुधवार को पहुंची, तो कब्जा जमाये लोगों ने विरोध- प्रदर्शन आरंभ कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जमीन अधिगृहीत होने के बाद भी अब तक मुआवजा राशि सरकार की ओर से नहीं मिली है. ऐसे में पहले राशि का भुगतान किया जाये. इसके बाद ही निर्माण कार्य हो पायेगा. दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष प्रशासन की टीम के समक्ष पहुंच कर विरोध- प्रदर्शन करने लगे. हंगामे के दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर एक तरफ किया, तो लोग और उग्र हो गये.
पुलिसकर्मियों व हंगामा करने वालों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गयी. विरोध कर रहे लोगों का कहना था, कि किसी भी हालत में यहां पर काम नहीं होने देंगे. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर ले जाए. जमीन पर दावा करने वाली पल्लवी कुमारी व अन्य का कहना है कि जमीन अधिगृहीत भुगतान का मामला अभी न्यायालय में चल रहा है.
ऐसे में न्यायालय के आदेश के बगैर निर्माण नहीं हो सकता है. हालांकि, विरोध प्रदर्शन की बात सुन कर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रोशन ने आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया. एसडीओ ने बताया कि जमीन अधिगृहीत करने का मामला 1978 का है.
उसी समय सरकार की ओर से जमीन अधीगृहीत की गयी थी. पारिवारिक विवाद की स्थिति में आधा दर्जन परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया, जैसा कि विरोध कर रहे लोगों का दावा है. ऐसे में भू -अर्जन कार्यालय के माध्यम से इन लोगों के भुगतान की प्रक्रिया करायी जायेगी. एसडीओ ने बताया कि मामला उच्च न्यायालय में है.इस परिस्थिति में न्यायालय के आदेश का भी अनुपालन कराया जायेगा.
एसडीओ ने बताया कि जिस जमीन पर कार्य आरंभ करने का विरोध किया जा रहा है, उस स्थल पर बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र व उद्यान वाले प्रकाशपुंज के वाहनों की पार्किंग का निर्माण होना है. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर, अंचलाधिकारी फतुहा व पटना सदर, सहकारिता पदाधिकारी पुष्पा सिन्हा व अर्चना कुमारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें